Breaking Newsउत्तरप्रदेश

भैरव फाउंडेशन के कार्यकर्ता एंव पदाधिकारियों ने जरूरतमंदो को वितरण किए गर्म कपडे व चाय

जन सहयोग से 18 दिसंबर से शुरू होकर 26 जनवरी 2022 तक निरन्तर चलता रहेगा स्टाल

खबर वाणी संवाददाता

मुज़फ्फरनगर जनपद के क़स्बा जानसठ में भैरव फाउंडेशन के तत्वधान में सभी कार्यकर्ताओं एंव पदाधिकारियों ने एक विशेष स्टाल लगाकर जरूरत मन्दो की मदद को अपने हाथ आगे बढ़ाएं है।

यहां कसबे में इनके स्टाल पर प्रतिदिन जरूरत मन्दो को गरमा गर्म चाय व गर्म कपड़ों का वितरण किया जा रहा है।

फांउडेशन से जुड़े अमित कुमार मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया की भैरव फाउंडेशन ने जन सहयोग से क़स्बा जानसठ में यह स्टाल लगाया हुआ है जोकि 18 दिसंबर 2021से शुरू होकर 26 जनवरी 2022 तक निरन्तर चलता रहेगा।

यहां आने वाले पर्त्येक जरूरत मन्द को जहां गरमा गर्म चाय दी जा रही है तो वहीं जरूरत मन्दो को गर्म कपडे भी वितरण किये जा रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button