प्रधान और दलित महिला सफाई कर्मचारी के बीच चल रहा विवाद मामले का हुआ निपटारा

खबर वाणी फरीद अहमद
मुज़फ्फरनगर। खतौली गांव सठेडी के प्रधान और सफाई कर्मचारी के बीच चल रहे विवाद का निपटरा समाज के जिम्मेदार लोगों ने बैठाकर निपटा दिया। इस मामले में गांव के सचिव की जांच कराने की बात कही गई। वही ग्राम पंचायत सचिव के संगठन ने भी इस बारे में पे्रस वार्ता कर आरोप निराधार बताए है।
थाना रतनपुरी के गांव सठेडी के प्रधान पक्ष और सफाई कर्मी नीरू वाल्मीकि के बीच चल रहा विवाद दयाल पुरम स्थित राजवीर सिंह वर्मा के आवास पर दोनों पक्षों के जिम्मेदार लोगों के बीच इस मामले का पटाक्षेप हुआ है।
दोनों पक्षों के बीच लिखित फैसला हुआ है। आपको बता दे कि सफाई कर्मचारी नीरू बाल्मीकी ने पूर्व व वर्तमान प्रधान पर उसके साथ अभद्रता करने तथा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने सहित उसका पूरा मानदेय न देने का आरोप लगाया था।
इस मामले में बाल्मीकी संगठनों ने प्रधानों की गिरफ्तारी की मांग भी की थी। वहां मौजूद दोनों पक्षों और जिम्मेदार लोगों ने कहा है कि ग्राम सचिव के द्वारा शौचालयों में अनियमितता की गई है। इसकी जांच की मांग की गई। इस मामले में उच्च अधिकारियों से मिलने का निर्णय लिया गया। भारतीय, शुकलचंद उपस्थित रहे।