मण्डलायुक्त की बेहतर कार्यालय प्रबंधन की मुहिम ला रही रंग, एडी पशुपालन ने दफ्तर को संवार दिया एक नया रूप
मण्डलायुक्त ने फीता काटकर किया लोकार्पण, मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने अन्य अधिकारियों को भी अपने कार्यालय का सौंदर्यीकरण करने का किया आग्रह

खबर वाणी संवाददाता
अलीगढ़। मंडलायुक्त अलीगढ़ द्वारा “बेहतर कार्यालय प्रबंधन” के अंतर्गत मण्डलीय कार्यालयों को प्रतिमाह रैंकिंग प्रदान की जा रही है। मण्डलायुक्त गौरव दयाल द्वारा सभी अधिकारियों को बेहतर कार्यालय स्थापित करने हेतु लगातार प्रेरित किया जा रहा है। मण्डलायुक्त ने लोकार्पण के उपरांत कहा कि कार्यालयों के उचित प्रबंधन एवं अभिलेखों का सही रख-रखाव हम सभी को बेहतर कार्य करने की नई ऊर्जा प्रदान करता है।
अपर निदेशक पशुपालन डॉ राजेश कुमार ने बताया कि मण्डलायुक्त गौरव दयाल जी के विचारों से प्रेरणा एवं उनके द्वारा दिये गए मार्गदर्शन से पशुपालन मंडलीय कार्यालय के पुराने भवन का सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार कराया गया है। बुधवार को कार्यालय का उद्घाटन कमिश्नर गौरव दयाल द्वारा फीता काटकर किया गया है।
उन्होंने बताया कि कार्यालय को देखकर मंडलायुक्त काफी प्रसन्न हुए और अपर निदेशक पशुपालन को बेहतर कार्यालय स्थापित करने हेतु बधाई भी दी गई।
मंडलायुक्त द्वारा अन्य अधिकारियों को भी कार्यालय दिखाने हेतु कहा गया, जिससे वह भी अपने अपने कार्यालय को ठीक कर सकें। इस अवसर पर डॉ चंद्रवीर सिंह सीवीओ, डॉ वर्षा सिंह, शशि शेखर सिंह, नासिर अली, हिमांशू शर्मा, उपेन्द्र कुमार, डॉ कप्तान सिंह उपस्थिति रहे।