Breaking Newsउत्तरप्रदेश

ऐसा क्या किया हेयर ड्रेसर JAWED HABIB ने जो यह महिला बाल कटवाने को कर रही मना

मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब का थूककर हेयर कटिंग करते हुए वीडियो वायरल, हिन्दू संगठनों में भारी रोष, पुतला दहन कर कार्यवाही की कर रहे मांग

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जनपद में दिन निकलते ही मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब का एक महिला के सिर में थूक लगाकर बाल काटने का वीडियो शोशल मिडिया पर वायरल होते जहां तमाम शहर वासियों में खासा रोष देखा गया, तो वहीं हिन्दू संघटनो ने कड़ा विरोध जताते हुए न सिर्फ जावेद का पुतला दहन किया बल्कि उसके खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग तक कर डाली उधर पुलिस अधिकारीयों की माने तो जांचोपरांत इसमें कार्यवाही की जायेगी।

दरअसल पूरा मामला मशहूर ड्रेसर जावेद हबीब से जुड़ा हुआ है, जिसका एक वीडियो आज शोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में जावेद हबीब एक शो के दौरान महिला के बालों पर थूक कर उसकी खूबी बता रहें है और कह रहे है की यदि हमारे पास पानी की कमी पड़ जाये तो हम थूक ले हमारे थूक में भी जान है।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जावेद हबीब बालों के रखरखाव के बारे में बता रहे हैं शैंपू का महत्व बताते हुए वह महिला के बालों में थूकते हुए कहते हैं कि इसमें जान है। वायरल वीडियो मुजफ्फरनगर के नेशनल हाईवे 58 पर स्थित किंग्स विला का बताया जा रहा है जिसमे जावेद हबीब वर्कशॉप मे डेमोस्ट्रेशन दे रहे थे।

आज वायरल वीडियो के बाद हिन्दू संघटनो के लोगों ने खासी नाराजगी जताते हुए जहां एक तरफ जावेद हबीब का पुतला दहन किया तो वहीं उसके खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। थाना मंसूरपुर पर  हिन्दू जागरण मंच की वीरांगना वाहिनी प्रान्त महामंत्री दीपा त्यागी के नेतृत्व में जावेद हबीब का पुतला जूते चप्पलों से पीटकर आग के हवाले किया गया और मंसूरपुर थाने में उसके खिलाफ तहरीर देकर FIR दर्ज कराई गई है।

यहां प्रान्तमहामंत्री दीपा त्यागी ने कहा कि जावेद हबीब ने जिस प्रकार का कुकृत्य किया है वह माफी लायक नही है अपने कार्यक्रमों में जावेद हबीब ने जिस प्रकार महिलाओं से  छेड़छाड़ और उनके सर पर थूक कर महिलाओं का अपमान किया है उसके चलते उसे माफ़ी नही देनी चाहिए उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।

जहां एक तरफ पूरा देश कोरोना  महामारी से खुद को अभी बचा भी नही पाया है वही यह जावेद महिलाओं के ऊपर खुले आम थूक रहा है यह जेहादी अपनी करनी से बाज नही आ रहे हैं थूक जेहाद के द्वारा संक्रमण फ़ैलाकर तथा महिलाओं के मानसम्मान को ठेस पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं हिन्दू जागरण मंच यह बिल्कुल बर्दाश्त नही करेगा।

यहां हिन्दू जागरण मंच के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मंसूरपुर थाने पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए जावेद हबीब के खिलाफ तहरीर दी और उस पर व उस कार्यक्रम के आयोजकों पर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। पुतला दहन और प्रदर्शन करने वालों में सुनीता, दर्शिका, संगीता, सोनू, स्वाति, आरवी, मीरा, सौम्या, सविता, बबली, रानी, सुनीता, पूनम, नीरू, सुरेंद्र भारद्वाज, बंटी चौधरी, राजेश शर्मा, वीरेंद्र त्यागी, अखिलेश पूरी, कमदीप गंगवाल, अंजेश कुमार, कार्तिक जौहरी, राजकुमार, रामकिशोर सहित काफी संख्या में हिन्दू जागरण मंच से जुड़े पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता मौजूद रहे।

क्रांतिसेना के अनेक कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों ने गत 3 जनवरी को किंग्स विला रिसोर्ट में हुए फैशन शो के दौरान हेयरस्टाइल स्पश्लिस्ट जावेद हबीब द्वारा बड़ौत निवासी एक महिला के सर पर थूकने की घटना को हिन्दूसमाज को अपमानित करने वाली घटना बताते हुए मंसूरपुर थाने का जबरदस्त घेराव करते है जावेद हबीब व कार्यक्रम के आयोजक मुहम्मद नोमान, मुहम्मद अमान, व सदर बाजार निवासी कल्लू भाई के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओ ने जावेद हबीब के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए थाने पर घण्टो धरना भी किया है।

इस दौरान क्रांतिसेना मण्डलप्रमुख मुकेश त्यागी, जिला महासचिव देवेंद्र चौहान, राजेश कश्यप, व पूर्व नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ने आरोप लगाया कि जावेद हबीब जैसे हिन्दू विरोधी मानसिकता से ग्रस्त है जो अपने कृत्यों से अपनी इस मानसिकता को प्रदर्शित करते रहते है, उन्होंने उन हिन्दुओ को भी आड़े हाथों लेते हुए उनकी आलोचना की जो ऐसे हिन्दुविरोधी व्यक्ति के कार्यक्रम में शामिल होकर उनका महिमामंडन करते है, उन्होंने योगी सरकार से ऐसे हिन्दुविरोधी व्यक्ति की तमाम डिग्रियां जब्त करते हुए उसे जेल में डालने की मांग करते हुए कहा कि ऐसे व्यक्ति सरेआम हिन्दू महिला के सर पर थूक कर हिन्दुओ को अपमानित और ललकारने का काम कर रहा है।

क्रांतिसेना के मण्डल प्रमुख मुकेश त्यागी ने जावेद हबीब, व कार्यक्रम के आयोजक नोमान,अमन व कल्लू  को नामजद करते हुए मंसूरपुर थानाध्यक्ष को तहरीर दी, मुख्य रूप से उपस्थित रहे = अनुज चौधरी, अवनीश चौहान, आलोक अग्गरवाल, बसंत कश्यप, प्रदीप कोरी, उज्ज्वल पंडित,भुवन मिश्र,अमित कश्यप, बाबूराम, रविन्द्र सैनी, शैंकी शर्मा, बृजपाल कश्यप, सोनू कश्यप, सोनू सैनी, अनिल पंडित, नितिन वर्मा ओम कुमार कश्यप धर्मेंद्र वाल्मीकि अंकित कुमार राजू बेनीवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button