Breaking Newsउत्तरप्रदेश

चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर दौड़ रहे हैं भारी वाहन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

हाईवे पर टोल बचाने की जुगलबंदी में हरिद्वार से लेकर गाजियाबाद तक के मुरादनगर गंग नहर पटरी मार्ग पर भारी वाहनों का 24 घंटे लगा रहता है आना-जाना, स्थानीय ग्रामीण सहित राहगीरों एवं हल्के वाहन चालको में बना रहता है भय आलाधिकारी इस तरफ कब देंगे ध्यान

खबर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में यूपी/ उत्तराखंड बॉर्डर के मंगलोर/भोपा क्षेत्र निर्गाज्नी से शुरू होकर गाजियाबाद के मुरादनगर तक नेशनल हाईवे से गुजरने वाले भारी वाहन हाईवे के कई टोल बचाने की जुगलबंदी के चलते आजकल चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर फर्राटे के साथ दौड़ लगा रहे हैं फिर चाहे इन भारी वाहनों के कारण कोई बड़ा सड़क हादसा या यह खुद गंग नहर में भले ही क्यों न समा जाएँ लेकिन इन पर किसी भी तरह की कोई रोक अथवा कार्यवाही कोई भी सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी करने को तैयार नही।

बताया जा रहा है कि यह चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग सर्वप्रथम कावड़ यात्रा के दौरान शिवभक्त कावड़ियों की सुगम एंव सुरक्षित यातायात के लिए बनाया गया था ताकि शिवभक्त कावड़िए हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर मुजफ्फरनगर की सीमा से होते हुए दिल्ली और आगे अपने गंतव्य की ओर जा सके लेकिन शिवभक्त कावड़ियों का आना जाना तो सिर्फ श्रावण मास या यूं कहें कि कावड़ यात्रा के दिनों में ही रहता है।

इसके विपरीत इस चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर दुपहिया वाहन से लेकर हल्के छोटे चार पहिया वाहन भी चलने लगे जिनसे आम जनमानस के साथ ही स्थानीय ग्रामीणों व राहगीरों को कोई भी परेशानी या किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हुई लेकिन बात अगर गन्नों से लदी भारी ट्रैक्टर ट्रॉली, भूसे एवं खोई से भरे बड़े-बड़े ट्रक ट्रैक्टर ट्रॉली सहित टूरिस्ट बस अवैध खनन में शामिल बड़े-बड़े डंपर या माल ढोने वाले बड़े बड़े वाहन जो दिल्ली से चलकर सीधे उत्तराखंड में प्रवेश करते हैं की जाए।

तो आजकल ऐसे भारी वाहन भी चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर 24 घंटे फर्राटे भरते आपको नजर आ जाएंगे हालांकि गत वर्षो पूर्व चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर भारी वाहनों की रोकथाम के लिए बड़े-बड़े अवरोधक भी लगाए गए थे लेकिन अगर गौर करें तो चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग से वे बड़े-बड़े अवरोधक भी चुरा लिए गए या यूं कहें कि वह गहरी खाई में इधर उधर पड़े होंगे।

चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग की अगर बात करें तो इन दिनों चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर भारी वाहनों का जमावड़ा लगातार जारी है स्थानीय ग्रामीणों एवं राहगीरों की माने तो लोगों का साफ तौर पर कहना है कि उत्तराखंड से लेकर दिल्ली जाने वाले बड़े-बड़े वाहन हाईवे पर टोल बचाने की जुगलबंदी में इस मार्ग से गुजर रहे हैं जिनसे हर समय सड़क हादसों का खतरा बना रहता है।

ग्रामीणों की मानें तो अगर समय रहते इन भारी वाहनों पर रोक न लगी तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है राहगीरों एंव ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सहित पुलिस एंव परिवहन विभाग से गुहार लगाई है की अधिकारी लोग चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग को भारी वाहनों से कब मुक्ति दिलाएंगे।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button