Breaking Newsउत्तरप्रदेश

मोबाइल फोन टावरों पर चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार, दो फरार, कब्जे से 50 लाख का माल बरामद

पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन टावरों से चोरी किये गये 50 लाख रूपये कीमत के कीमती इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बैटरी, सैल, कार्ड, केविन, बीटीएस डिवाइस रेक्टिफायर आदि सामान किया बरामद

खबर वाणी संवाददाता

मुजफ्फरनगर।  जनपद की थाना सिविल लाइन पुलिस के हाथ ऐसे अंतर्जनपदीय शातिर चोर लगे हैं जो मोबाइल टावरों से कीमती सामान बैटरी, सैल, कार्ड, केविन, बीटीएस डिवाइस रेक्टिफायर आदि चुराने के जालसाजी में काफी समय से लगे हुए थे, यहाँ पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 50 लाख रूपये कीमत के इलैक्ट्रोनिक्स सामान भी बरामद किये गए है सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान पकड़े गए शातिर चोरों के सम्बन्ध में जानकारी दी है तो वहीं पकड़े गए दोनों आरोपियों को जेल भेज उनके फरार साथियों की तलाश के लिए भी आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

दरअसल आज दोपहर थाना सिविल लाईन प्रांगण में हुई प्रेस वार्ता के दौरान सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया की थाना सिविल लाईन पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है।जिसके चलते पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर क्षेत्र में एक कबाड़ के गौदाम पर छापेमारी की जहां से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि दो आरोपी मोके से भागने में कामयाब रहे पकड़े गए दोनों आरोपियों की निशान देही पर मोके से व् अन्य जगहों से मोबाईल टावरों के कीमती इलैक्ट्रोनिक्स सामान भारी मात्रा में बरामद किये गए है।

पुलिस द्वारा सभी सामान व पकड़े गए आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने ले आई जहां हुई पूछ ताछ में पकड़े गए दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूलते हुए अपने नाम पते पुलिस को बताये है जिनमे।

•1: मोहम्मद शाकिर पुत्र अलीशेर, निवासी मोहल्ला खालापार, कब्रिस्तान के पास, निकट फ्लोरा स्कूल, थाना कोतवाली नगर, जनपद- मुजफ्फरनगर।

•2: वसीम पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला किदवई नगर तालाब के पास थाना शहर कोतवाली जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

जिनके कब्जे से भारी मात्रा में मोबाइल फोन सर्विस प्रोवाइडर कंपनी रिलायंस सहित अन्य कंपनियों के टावर में चोरी किये गए कीमती सामान बैटरी, सैल, कार्ड, केविन, बीटीएस डिवाइस रेक्टिफायर आदि बरामद किया है बरामद हुये सामान की अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है।

सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने बताया की गत देर शाम मदीना चौक पर थाना सिविल लाईन प्रभारी अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे तभी टीम को संदेश प्राप्त हुआ की मोबाइल फोन सर्विस प्रोवाइडर कंपनी रिलायंस जिओ की टेक्निकल/ पेट्रोलिंग टीम द्वारा थाना कटरा, जनपद-शाहजहांपुर में रिलायंस जियो मोबाइल फोन सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के टावर में घटित चोरी की घटना की जानकारी मिली थाना उसकी लोकेशन मु०नगर में प्राप्त हो रही है।सूचना पर तुरंत अमल करते हुए थाना सिविल लाईन पुलिस ने मोहम्मद शाकिर पुत्र अलीशेर, निवासी मोहल्ला खालापार, कब्रिस्तान के पास, निकट फ्लोरा स्कूल, थाना कोतवाली नगर, जनपद- मुजफ्फरनगर के कबाड़े के गोदाम पर दबिश दी।

जहां मोके से मोहम्मद शाकिर (कबाडे के गोदाम का मालिक) व वसीम पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला किदवई नगर तालाब के पास थाना कोतवाली नगर, जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि मोके से दो आरोपी भाग जाने में कामयाब रहे। पकड़े गए दोनों आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में मोबाइल फोन सर्विस प्रोवाइडर कंपनी रिलायंस सहित अन्य कंपनियों के टावर में चोरी करके लाया गया इलेक्ट्रॉनिक सामान/उपकरण बैटरी, मांडल, चार्जर, केवल आदि सामान बरामद हुआ।

पकड़े गए दोनों आरोपियों ने पूछ ताछ के दौरान मोके से फरार हुए अपने दोनों साथियों के भी नाम पते पुलिस को बताएं है जिनमे।

•1: वसीम पुत्र सलीम, निवासी मोहल्ला किदवई नगर तालाब के पास, थाना कोतवाली नगर,

•2: मुदस्सिर पुत्र मोहम्मद इंतजार निवासी ग्राम सूजडू थाना कोतवाली नगर, जनपद मुजफ्फरनगर हैं।

पकड़े गए दोनों आरोपियों ने पुलिस पूछ ताछ में बताया कि वह चारों मिलकर मोबाइल फोन टावर से इन सामानों की चोरी कर अपने गोदाम में इन्हें तोड़कर/ खुर्द-बुर्द कर इनमें से कीमती धातु सिल्वर, तांबा, पीतल व महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अलग कर उन्हें एकत्रित किया करते हैं।

इन एकत्र किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों व अन्य सामानों की दिल्ली सीलमपुर कबाड़ मंडी में भारी मांग है, तथा इनकी अच्छी कीमत इन्हें प्राप्त हो जाती है। उन्होंने बताया गया कि दिनांकः 10 जनवरी, 2022 को इनके द्वारा थाना क्षेत्र कटरा, जनपद- शाहजहांपुर में रिलायंस मोबाइल फोन टावर से भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की चोरी की गई थी।

सीओ ने बताया की चोरी किए गए उपकरणों में कंपनी द्वारा जीपीएस सिस्टम लगाया हुआ था, जीपीएस सिस्टम के आधार पर ही चोरी किए गए उपकरणों की लोकेशन जनपद मुजफ्फरनगर आ रही थी। इस सूचना के आधार पर है ही जिओ टीम द्वारा थाना पुलिस से संपर्क कर उन्हें सूचना से अवगत कराते हुए अभियुक्त गण की गिरफ्तारी व चोरी किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बरामदगी सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया की मौके से भागे गए शेष दोनों वांछित आरोपियों वसीम व मुदस्सिर की गिरफ्तारी के लिए भी टीमे लगा दी गई है जल्द ही वे भी सलाखों के पीछे होंगे।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button