Breaking Newsउत्तरप्रदेश

मुज़फ्फरनगर पहुँचे रालोद राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी, कार्यकर्ताओ से सीधा किया कार्यक्रम में संवाद

खबर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट होते ही तमाम प्रत्याशियों के स्टार प्रचारकों का आना-जाना लगातार जारी है, आज मुजफ्फरनगर में सपा रालोद गठबंधन के खतौली विधान सभा प्रत्याशी राजपाल सैनी के पक्ष में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में रालोद राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने शिरकत की ,जहां उन्होंने कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों से संवाद किया तो वही गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा किसानों से मुलाकात खासकर जाटों से मुलाकात की बात पर कहा कि जब लखीमपुर- खीरी सहित दिल्ली के बॉर्डर पर किसान मर रहे थे, परेशान हो रहे थे, तब ये लोग कहां थे यहां  उन्होंने कहा कि मैं कोई चवन्नी नहीं हूँ जो यूं ही पलट जाऊं।

 

मुज़फ्फरनगर जिले में आज रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी का दौरा जिले की खतौली, विधानसभा से गठबंधन प्रत्याशी राजपाल सैनी के लिए, कार्यकर्ताओं से जयंत चौधरी का हुआ सीधा संवाद जिसके चलते कसबे में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का हुआ  जोरदार स्वागत समर्थकों की भारी भीड़ जुटी है।

खुले आम उड़ाई गई आचार संहिता की धज्जियाँ भारी भीड़ एकत्रित कर उड़ाई गई आचार संहिता कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियाँ, कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नेताओं जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर,खतौली प्रतियाशी राजपाल सैनी, जयंत चौधरी सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के चेहरों पर नही मास्क दिखा है।

कार्यक्रम में जयंत चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा की आज बी 0जे0 पी वाले किसानो की बात कर रहे है, किसानो से मुलाकातें कर रहे है , ये लोग जब कहाँ थे जब किसान मर रहे थे, किसानो के धरना प्रदर्शन चल रहे थे, लखीमपुर खीरी में बवाल हुए तब ये लोग कहाँ थे! उन्होंने कहा की में “कोई चवन्नी नही हुई जो ऐसे ही पलट जाऊं” यहाँ कार्यकर्ता बैठक संवाद के बाद जयंत का काफिला बुढ़ाना विधानसभा और सदर विधानसभा में शामिल होने को निकल गए।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button