AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर हुई फायरिंग, एक आरोपी गिरफ्तार
बाइक सवार बदमाशों ने गाड़ी पर चलाई चार गोलियां

खबर वाणी संवाददाता
हापुड़। पिलखुआ थाना क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा एनएच 9 पर उस वक़्त हड़कंप मच गया जब ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर गोली चलने का मामला सामने आया।
बता दे कि मेरठ जिले से मीटिंग कर के दिल्ली लौट रहे थे, पिलखुआ थाना क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा पर बाइक सवार बदमाशों द्वारा करीब 4 गोलियां चलाई गई है।
जानकारी के अनुसार, असदुद्दीन ओवैसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए कहां है, कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं।
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा है कि मेरी गाड़ी पर गोली चलाई गई, छिजारसी टोल गेट पर फायरिंग हुई, 3-4 लोगों ने 4 राउंड फायरिंग की, सभी अपने हथियार छोड़कर भाग गए, मेरी गाड़ी पंक्चर हो गई,मैं दूसरी गाड़ी में हूं, हम सब महफूज हैं। ओवैसी के काफिले पर कई राउंड फायरिंग की गई, सूचना पर पुलिस-प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे,मेरठ से लौटते समय ओवैसी के काफिले पर हमला हुआ है।
हापुड़ पुलिस ने नोएडा जनपद के बादलपुर निवासी सचिन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, आरोपी सचिन से पिस्टल बरामद बरामद हुई बताई जा रही है। सचिन का एक साथी शुभम नामक फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है। सूत्रों के अनुसार प्रथम पूछताछ में पता चला है कि- ओवैसी के बयानों से सचिन नाराज़ था।