Breaking Newsउत्तरप्रदेश

विश्व प्रसिद्ध मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी की रिहाई के लिए शहर काजी ने सौपा ज्ञापन

खबर वाणी संवाददाता 

कानपुर। शहर काजी कानपुर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल कानपुर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार से मिलकर महामहिम राष्ट्रपति महोदिया भारतवर्ष नई दिल्ली को संबोधित ज्ञापन सौंपा ज्ञात होगी आलमी शोहरत खातिब विख्यात वक्त मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को सब को एटीएस गुजरात द्वारा गिरफ्तार किए जाने के संबंध में रिहा करने हेतु ज्ञापन दिया गया जिसमें कहा गया जिसमें कहा गया कि गत दिनों इंटरनेशनल वक्त मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी साहब को उनके आवास मुंबई महाराष्ट्र से एटीएस गुजरात ने गिरफ्तार कर लिया है जिस पर यह तर्क सामने आ रहा है कि गुजरात में दौरान ए तकरीर उन्होंने एक शेर ऐसा पढ़ा जिससे धार्मिक भावनाएं हात होती हैं और इसी को लेकर उन पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

जिसके तहत गिरफ्तारी अमल में आई है ज्ञापन में दावा किया गया कि संबोधन का एक हिस्सा काट कर प्रसारित किया जा रहा है जबकि पूरा संबोधन सुनने के बाद इसका मतलब कुछ और ही निकलता है ऐसे में बगैर जांच पड़ताल किए और पूरा वक्त सुन कुछ सामाजिक तत्वों के शिकायती पत्र के आधार पर कार्रवाई करना और गिरफ्तारी कर जेल भेजने की तैयारी करना कतई उचित और न्याय पूर्ण नहीं है मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी साहब सूफी विश्व की मानता रखने वाले सच्चे पैरोकार हैं वह किसी भी धर्म भैया को कतई ठेस पहुंचाने वाली बात नहीं कर सकते।

सदैव अमन शांति सद्भाव का संदेश काम करने वाले सलमान अजारी साहब के पूरे देश के हर शहर में लाखों अनुवाई पाए जाते हैं जिसमें सादिक बेचैनी पाई जा रही है और कानूनी व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं अतः महोदिया जी से निवेदन है कि इस प्रकरण का संज्ञान देते हुए मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी साहब को रिहा करने हेतु हस्ताक्षर करने की कृपा करें। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से शहर काजी मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही नायब शहर काजी कारी सगीर आलम हबीबी कारी अब्दुल मुट्टलिब महबूब आलम खान मौलाना असगर यार अल्वी मौलाना गुलाम मुस्तफा मौलाना अबरार फैंसी अनवर नूर मोहम्मद इस्लाम चिश्ती आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button