नींद से जागा परिवहन विभाग, स्कूली बसों की जा रही चैंकिंग, पूर्व में दो बसों की टक्कर से दो मासूमों की गई थी जान

खबर वाणी भगत सिंह
मुजफ्फरनगर। जनपद में दो स्कूली वाहनों में हुई भिड़ंत के बाद आखिरकार परिवहन विभाग नींद से जागता हुआ दिखाई दे रहा है, गत दिनों जहां दिन निकलते ही घने कोहरे के चलते 2 स्कूली वाहनों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई थी जिसमें दो मासूमों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ गया था, तो वहीं आधा दर्जन स्कूली बच्चे व चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे और विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं, उधर घटना के बाद जहां एक तरफ हादसा कारित करने वाली स्कूली बस के कागजातों आदि पर सवालिया निशान खड़े हो गए थे।
जिसमे फिटनेस और उसके कागजातों पर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था और परिवहन विभाग पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए थे जिसके चलते अब मुजफ्फरनगर परिवहन अधिकारी अपनी नींद से जागते हुए दिखाई दे रहे हैं, आज परिवहन अधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त अभियान चलाते हुए कई स्कूली वाहनों को चैक किया है।
जिसमे कुछ के कागजात अपूर्ण पाए जाने पर उनके चालान भी किए हैं। परिवहन अधिकारी की मानें तो आगे भी लगातार इसी तरह स्कूली वाहनों सहित शहर भर में दौड़ रहे डग्गामार वाहनों पर भी कार्रवाई होती रहेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, परिवहन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की गत दिनों दो स्कूली वाहनों में हुई भीषण भिड़ंत में जहां दो स्कूली बच्चों की दुःखद मौत हो गई थी और आधा दर्जन स्कूली बच्चे, चालक सहित महिला परिचालक गम्भीर रूप से घायल हो गए थे।
जिलाधिकारी के आदेशानुसार उक्त मामले में जहां एक तरफ परिवहन विभाग इस मामले में जाँच पड़ताल कर रहा है तो वहीं जिले भर में संचालित स्कूली वाहनों की फिटनेस, कागजात आदि की भी ग़हनता के साथ जांच पड़ताल व उन पर तैनात चालकों के लाइसेंस अनुभव आदि की जाँच चल रही है।
यहां परिवहन अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले भर में संचालित स्कूलों के वाहन व्यवहार चालकों की चेकिंग के साथ ही शहर भर में चल रहे डग्गामार वाहनों पर भी जाँच उपरांत कार्यवाही की जायेगी।