किसान के खेत मे चोरो का डाका, 25 कुंतल गन्ने की फसल पर चोरों ने किया हाथ साफ
ट्यूबवैल चोरी की घटनाओं के बाद अब गन्ना चोर गिरोह सक्रिय

खबर वाणी / काज़ी अमजद अली
मुज़फ्फरनगर। ट्यूबवैल चोरी की घटनाओं के बाद अब चोरों ने किसानों की फसलों को अपना निशाना बनाया है।चोरो ने शनिवार की रात खेत मे रखी गन्ने की फसल पर हाथ साफ किया है। शुक्रतारी के जंगल में खेत में रखी गन्ने की फसल को चोर चोरी कर फरार हो गये। पीडित किसान ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग पुलिस से की है।
घटना मुज़फ्फरनगर ज़िले के भोपा थाना क्षेत्र की है जहाँ कस्बा भोकरहेडी के मौहल्ला सुभाष चौक निवासी व वार्ड सभासद राजीव कुमार ने बताया कि शुक्रताल के निकटवर्ती गांव शुक्रतारी के जंगल में उन्होने अपने खेतों में गन्ने की फसल उगाई हुई है।
मोरना चीनी मिल में पहुंचाने के लिए गन्ने की फसल को काटकर खेत में रखा हुआ था कि रविवार की सुबह जब गन्ने की भराई के लिए वह ट्रेक्टर ट्रॉली लेकर खेत में पहुंचा तो गन्ने के ढेर को गायब पाया। चोरों ने लगभग 30 कुन्तल गन्ने की फसल को चोरी कर लिया पीडित किसान ने शुक्रताल चौकी पर तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए फसल की बरामदगी की गुहार लगाई है।
वहीं पीडित किसान ने विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो ट्रेक्टर ट्रॉली के द्वारा देर रात चोर गन्ने की फसल को लेकर जाते दिखाई पडे हैं। किसानों ने बताया कि क्षेत्र में गन्ना चोर गैंग सक्रिय हो गया है। आधा दर्जन चोरों का गिरोह गन्ने की फसल को चुराने में शामिल हैं।