सीएम योगी का शपथ से पहले यूपी में अपराधियों पर चला बुलडोजर, 50 हजार का वांछित इनामी बदमाश के घर बुलडोजर चलाकर की कुर्की की कार्यवाही
स्थानीय निवासियों ने योगी सरकार के जय कारे सहित पुलिस की इस कार्यवाही को बताया सही

खबर वाणी संवाददाता
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां अपने कामों के कारण कल दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं, जहां वे कल एक भव्य कार्यक्रम के दौरान योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में दोबारा मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे, तो वही उनके मुख्यमन्त्री की शपथ लेने से पूर्व ही जनपद मुजफ्फरनगर में बाबा का बुलडोजर बदमाशों पर चलता दिखाई दे रहा है, यहाँ एक 50 हजार के इनामी वांछित बदमाश के घर की कुर्की के दौरान पुलिस ने बुलडोजर चलाया है और कुर्की की कार्यवाही अमल में लाई है।
सीओ कुलदीप सिंह की माने तो बदमाश डकैती के मामले में वांछित चल रहा था जिसके ऊपर 50 हजार का इनाम भी घोषित है।
दरअसल पूरा मामला जनपद मुजफ्फरनगर के थाना शहर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला मक्की नगर तालाब के पास का है।
जहां आज देर शाम जनपद मुरादाबाद के थाना बिलारी से पुलिस टीम जनपद मुजफ्फरनगर के थाना शहर कोतवाली पहुंची और अपनी आमद दर्ज कराते हुए कोतवाली पुलिस के साथ क्षेत्र के मक्की नगर तालाब के पास पहुंची।
जहां पुलिस टीम ने डकैती के मामले में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश परवेज़ सैफी पुत्र सईद सैफी के मकान पर पहुंचकर मकान में रहने वालों के बारे में जानकारी की तो पुलिस टीम को पता चला की आरोपी बदमाश व् उसके परिजन पुलिस की दबिश से पूर्व ही यहां से फरार हो गए है।
जिस पर पुलिस टीम ने बुलडोजर की मदद से मुख्य गेट और दीवार तोड़कर कुर्की की कार्यवाही शुरू की यहाँ पुलिस द्वारा बदमाश के घर पर की गई कार्यवाही को होता देख मोके पर स्थानीय मौहल्ला वासियों की भीड़ एकत्रित हो गई लेकिन किसी ने भी यहाँ पुलिस का विरोध नही किया।
यहां स्थानीय निवासियों में भारतीय किसान यूनियन अखंड के जिलाध्यक्ष चौधरी शाहिद आलम ने पुलिस और योगी सरकार की गुंडे माफियों के खिलाफ कार्यवाही को सही बताया है उन्होंने कहा कि यहां डकैती में वांछित ₹50000 का इनामी बदमाश रहता था जिसके घर पर पुलिस की कुर्की की कार्रवाई की जा रही है।
योगी सरकार में गुंडे माफियाओं भू माफियाओं कब्जा धारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जो कि बिल्कुल सही है योगी सरकार में गरीब, मजलूम और मजदूरों का सहयोग हो रहा है हम और हमारा संघठन योगी सरकार की इस कार्यवाही का स्वागत करते है।
पुलिस टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने बताया कि जनपद मुरादाबाद के बिलारी थाना पुलिस और मु०नगर की शहर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शातिर बदमाश प्रवेज सैफी पुत्र सईद सैफी निवासी मक्की नगर थाना शहर कोतवाली के खिलाफ यह कुर्की की कार्रवाई की गई है।
उक्त प्रवेज सैफी मुरादाबाद के थाना बिलारी से डकैती में वांछित 50000 का इनामी बदमाश है आज पुलिस ने यहां पहुंच संयुक्त टीम के साथ यह कार्रवाई की है।