Breaking Newsउत्तरप्रदेश

उत्पीड़न को लेकर पत्रकारों में दिखा रोष ज़िला मुख्यालय व तहसील पर सौंपा ज्ञापन

खबर वाणी संवाददाता

मुज़फ़्फ़रनगर। पत्रकार उत्पीड़न की लगातार बढ़ती घटनाओं को लेकर पत्रकारों में रोष बढ़ता जा रहा है बलिया में घटी पत्रकार उत्पीड़न की घटना को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वावधान में बुधवार को मुज़फ्फरनगर जनपद के पत्रकारों ने भारी संख्या में एकत्र होकर ज़िला मुख्यलय सहित तहसील पर एक ज्ञापन प्रदेश के महामहिम राज्यपाल के नाम दिया है। मुज़फ्फरनगर जिले के मुख्यालय सहित तहसील जानसठ, बुढ़ाना में ज्ञापन देकर आगाह किया कि पत्रकारों के उत्पीड़न को बर्दाश्त नही किया जायेगा बलिया में नकल माफियाओं के खिलाफ खबर लिखने वाले पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज कर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रहार किया गया है।

निर्दोष पत्रकारों के खिलाफ प्रशासनिक विवेक के विरुद्ध जाकर की गयी कार्रवाई के दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये साथ ही घटना की निष्पक्ष जाँच कराकर घटना की साजिश रचने वालों का भी पर्दाफाश किया जाये।

मुज़फ्फरनगर ज़िला पंचायत सभागार में एकत्रित हुए पत्रकार ज़िलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के ज़िलाध्यक्ष रोहिताश कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद के पत्रकार बुधवार सुबह ज़िला पंचायत सभागार पहुंचे। तथा बैठक कर बलिया कांड की कडे़ शब्दों में निंदा की व इकट्ठा होकर नारेबाज़ी करते हुए डीएम कार्यालय पहुंचकर ज़िलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा। एसोसिएशन के संरक्षक संजीव वर्मा, ज़िला महासचिव प्रदीप कौशिक ने बताया कि बलिया कांड की निष्पक्ष जांच, संबंधित माफियाओ और अफ़सरों पर कार्रवाई, पत्रकारों के उत्पीडन पर रोक लगाने, अख़बारों, चैनलों में कार्यरत पत्रकारों को शासन पर सूचिबद करने, प्रेस मान्यता नियमावली में संशोधन करने, पत्रकार आयोग का गठन करने, पूरे प्रदेश में पत्रकारों पर किसी भी मामले में जांच के बिना गिरफ़्तारी न करने की मांगे रखी गई।

इस दौरान तरुण पाल, संजीव चौधरी, शरद गोयल, सलीम सलमानी, दीपक त्यागी, डॉ जसबीर, गय्यूर मलिक, विपिन पंवार, शक्ति देव त्यागी, राजेश शर्मा, अमजद क़ुरैशी, संजय गर्ग, ओम कैलाश, अमित शर्मा, अमजद काजी, विपिन पँवार , शर्मा,रजनीश शर्मा गौरव चौटाला, कपिल राणा, संजीव कुमार, शाहिद सईद, मौ. तबरेज़ नीरज त्यागी, सन्दीप रंजन आदि मौजूद रहे।

◆जानसठ तहसील में एसडीएम को दिया ज्ञापन

तहसील जानसठ में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील जानसठ अध्यक्ष अमित कुमार शर्मा ने उप जिलाधिकारी जयेंद्र कुमार को प्रदेश के महामहिम राज्यपाल के नाम दिया। उन्होंने पत्रकारों के साथ हुए अन्याय की कड़े शब्दों में निंदा की। तथा कहा कि पत्रकारों के साथ अन्याय किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान निशांत कांबोज, सोनू धीमान, संदीप कुमार, सोनू, राजेंद्र चौधरी, यशवर्धन, बलराज, नवनीत कांबोज, भवन सिंह प्रजापति, सुशील कुमार, ईमान अली, अशोक काकरान, अश्वनी कुमार, सोनू वर्मा, नासिर अली, दिलशाद, सुभाष उपाध्याय आदि पत्रकार मौजूद रहे।

◆ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने तहसील खतौली इकाई ने उप जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन खतौली इकाई द्वारा बलिया में पेपर लीक के मामले में पत्रकारों को भेजे गए जेल के मामले को लेकर खतौली के पत्रकारों में भी आक्रोश व्याप्त है। बुधवार को खतौली इकाई के पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार बसन्त गौतम के नेतृत्व में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिकाधिकारी जीत सिंह रॉय को सौंपकर जेल भेजे गए पत्रकारों की रिहाई एवं वहां पर तैनात जिलाधिकारी समेत दोषी अन्य अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। दैनिक जगराम के वरिष्ठ पत्रकार बसन्त और जेके 24 न्यूज़ चैनल के पत्रकार वसीम अहमद आदि मौजूद रहे।

◆बुढ़ाना तहसील में भी पत्रकारों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

तहसील बुढ़ाना में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ब्लाक कार्यालय पर बुढ़ाना-शाहपुर के पत्रकार एकत्रित हुए। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष बासित सैफी के नेतृत्व में सभी पत्रकार उप ज़िलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। तथा बैठक कर बलिया कांड की कडे़ शब्दों में निंदा की। बलिया में नकल माफियाओ के खिलाफ खबर लिखने पर तीन पत्रकारों को जेल भेजने के मामले को लेकर बुढ़ाना-शाहपुर के पत्रकारों ने एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया है।

इस मौके पर बुढ़ाना-शाहपुर के पत्रकारों में मुख्य रूप से संरक्षक अहसास कुरैशी, विनय कुमार, नूर मोहम्मद, दीपक राठी, आरिफ राणा, तसलिम राणा, कुलदीप वर्मा, निर्विकार मलिक, डा अनुज अग्रवाल ब्लाक अध्यक्ष, डा शाहिद सिददकी, सचिन धवन, सचिन सगंल, ख़ालिद सिददकी, हाजी नफासत खा, भाग्य शर्मा, सोरभ त्यागी, सहित भारी संख्या में पत्रकार गण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button