साहिबाबाद थाना क्षेत्र में लुटरे मस्त पुलिस पस्त, साहिबाबाद थाना क्षेत्र में लगातार हो रही लूट व झपटमारी की घटनाएं
साहिबाबाद थानाध्यक्ष प्रदीप त्रिपाठी क्षेत्र में हुई घटना के बाद नही उठाते पत्रकारो के फोन

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। जिले में लूट व झपटमारी की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही हैं। आए दिन जिले में बाइक सवार बदमाश किसी न किसी बड़ी घटना को अंजाम दे रहे है। ऐसा ही एक ताजा मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शाम पार्क मेन से सामने आया है। जहां आज सुबह दिन निकलते ही घर के बाहर बैठी 80 वर्षीय महिला के बाइक सवार बदमाश ने कुंडल लूट मौके से फरार हो गए। पीड़ित महिला के परिजन ने बाइक सवार अज्ञात बदमाश के विरुद्ध पुलिस से शिकायत की है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
आपको बता दे कि साहिबाबाद थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों बोलबाला है, क्षेत्र के किसी न किसी कोने में एक के बाद एक बड़ी लूट या झपटमारी की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते है। कुछ दिन पूर्व काफी भीड़भाड़ कहे जाने वाला मोहननगर चौराहे पर एक बाइक सवार बदमाश ने दो युवतियों से एक मिनट में दो मोबाइल फोन छिन कर फरार हो गया था।
जानकारी के अनुसार, साहिबाबाद थाना क्षेत्र के श्यामपार्क मेन में रहने वाली 80 वर्षीय पीड़ित करम कौर आज सुबह करीब घर के बाहर बैठी थी। इस दौरान सुबह लगभग 5:30 बजे जब घर के बाहर बैठी थी तो इस दौरन सुनसान सड़क पर एक बाइक सवार बदमाश उनके पास पहुचा और उनसे कहा कि माता जी आप के सिर पर बहुत सारे मच्छर बैठे है, में उड़ा देता हूं। इस बहाने उसने 80 वर्षीय महिला के कानों के कुंडल लूटकर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद बुजुर्ग महिला ने इस कि जानकारी अपने परिजनों को दी। घटना की शिकायत परिजन ने पुलिस को दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। वही पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी भी खंगाल रही है। आपको बता दे कि इस मामले में साहिबाबाद थानाध्यक्ष से पूछताछ करने के लिए कॉल की गई तो थानाध्यक्ष प्रदीप त्रिपाठी ने पत्रकारो के फोन तक उठाने की जहमत नहीं उठाई, जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खास निर्देश है कि सभी अधिकारी अपना सीयूजी नंबर उठाएं। लेकिन उच्च अधिकारी इस आदेश को पूरी तरीके से नजरअंदाज करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश का मख़ौल बना रहे है।