सड़क हादसों की रोक थाम को लेकर एसएसपी ने जनता से हेलमेंट-सीट बेल्ट लगाकर चलने की अपील
करें ट्रिपल राइडिंग,बिना हेलमेट न चलाये दो पहिया वाहन और बिना सीट बैल्ट के न चलाये चार पहिया वाहन अपनी व अपनों की करें सुरक्षा : एसएसपी मुज़फ्फरनगर विनीत जायसवाल

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। जनपद में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत यातायात नियमों का पालन करने के लिए आमजन को जगरूक करने की दिशा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर विनीत जायसवाल द्वारा की गयी जनता से की गई अपील, जिले भर के थाना पुलिस द्वारा लाउडस्पीकर एंव पुलिस वाहनों सहित अन्य संसाधनों के माध्यम से किया जा रहा जनता को जागरूक, दो पहिया वाहनों पर बिना हेलमेट न चलें, ट्रिपल राइडिंग न करें, चार पहिया वाहनों में लगाये सीट बैल्ट अपनी व अपनों की सुरक्षा करे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन स्तर से मिले आदेशानुसार सड़क हादसों की रोक थाम के लिए अब जनपद पुलिस ने भी कमर कस ली है जिसके चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर विनीत जायसवाल द्वारा आज जनता से यातायात नियमों के पालन हेतु की गयी अपील को रिकॉर्ड कर मुज़फ्फरनगर जिले के समस्त थाना पुलिस द्वारा मुख्य चौराहों, बाज़ारों, गली/मोहल्लों/ग्राम व मुख्य स्थानों पर पुलिस वाहनों पर लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम, थाने चौकियों व नगर पालिका/पंचायत के स्थायी पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से जनता को सड़क हादसों की रोक थाम के लिए जागरुक किया जा रहा है।
इस कार्य से जनपदवासी बतायी गई सावधानियों पर अमल कर उन्हें अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल कर सके तथा यातायात नियमों के पालन के प्रति भी जागरूक हो तथा अपने एवं अपने परिजनों को किसी भी अनहोनी सड़क दुर्घटना से बचा सके। यहां एसएसपी मुज़फ्फरनगर विनीत जायसवाल द्वारा जनता से की गई अपील रिकार्डिंग के माध्यम से जारी की गयी है जो इस प्रकार है :-
“कृपया सभी यातायात नियमो का पालन करें, दो पहिया वाहन चलाते समय कभी भी तीन सवारी न बैठाये , दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाये ,बिना नम्बर के वाहन न चलाये, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन से बात न करे, निर्धारित गति से अधिक गति से वाहन न चलाये, शराब पीकर वाहन कभी न चलाये । मालवाहक वाहन जैसे ट्रैक्टर ट्रॉली,डाला, डंफर आदि को सवारी हेतु इस्तेमाल बिल्कुल न करें । यातायात नियमों के उल्लंघन पर भारी ज़ुर्माने का प्रावधान है। आप सभी से अपील है, कृपया सभी यातायत नियमो का पालन करे तथा अपने व् अपनो को सुरक्षित रखे। याद रखे, आपकी जरा सी असावधानी आपके लिये जानलेवा साबित हो सकती है। “धन्यवाद” उधर जिले भर में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पर जिले की जनता ने भी पुलिस का खूब साथ दिया और पुलिस द्वारा चलाई जा रही इस मुहीम की जमकर तारीफ भी की है।