पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया शातिर लुटेरा, साथी फरार
पकड़े गए बदमाश के कब्जे से लूटा गया पर्स,नगदी,बिना नम्बर की मोटरसाइकिल,अवैध असलाह जिन्दा व् खोका कारतूस भी बरामद

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइन पुलिस और बदमाशों के बीच उस समय मुठभेड़ हो गई जब पुलिस क्षेत्र में पैदल गस्त और वाहन चैकिंग में लगी हुई थी, बताया जा रहा है कि वाहन चैकिंग कर रही पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश जहां पुलिस की गोली से घायल व् गिरफ्तार हो गया तो वही उसका एक साथी भी मौके से भागने में कामयाब रहा, पकड़े गए बदमाश के पास से लूट का पर्स, 3600 रूपये की नगदी, बिना नंबर की मोटरसाइकिल ,सहित अवैध असलाह, कई जिंदा व खोखा कारतूस भी बरामद किया गए है, सीओ सिटी की माने तो पकड़े गए बदमाश का और अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है तो वही इसके साथी की भी तलाश की जा रही है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दरअसल पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बझेडी रोड का है जहां देर शाम थाना सिविल लाइन पुलिस क्षेत्र में संदिग्ध वाहन/ व्यक्तियों की तलाशी एवं चेकिंग अभियान में लगी हुई थी। तभी विपरीत दिशा से एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर दो युवक पुलिस को आते दिखाई दिए जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया मगर बाइक सवारों ने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर फायर झोंक मौके से भागने का प्रयास किया। यहां आत्म रक्षार्थ में पुलिस ने अपना बचाव करते हुए भाग रहे बदमाशों का पीछा किया तो वही बदमाशों पर फायरिंग भी कर दी जिसमे एक युवक पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा तो वहीं उसका साथी अँधेरे का फायदा उठाते हुए मोके से फरार हो गया उधर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए घायल बदमाश को दबोच लिया।
मौके से पुलिस ने एक लेडीज पर्स ₹3600 की नकदी अवैध असलाह तमंचा 315 बोर व् कई जिन्दा व् खोका कारतूस सहित एक बिना नम्बर की मोटरसाइकिल भी बरामद की है, पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज उसके फरार साथी की जंगलों में काम्बिंग भी की मगर सफलता नही मिल सकी उधर पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ की सूचना मिलते ही सीओ सिटी कुलदीप कुमार भी मोके पर पहुंच गए जहां उन्होंने पुलिस टीम की पीठ थप थपाइ।
◆पकड़े गए बदमाश ने पुलिस पूछ ताछ में अपना नाम पता…
•आरिफ उर्फ हड्डी मुल्ला पुत्र शफीक निवासी 402 मल्हुपुरा थाना सिविल लाईन जनपद मुजफ्फरनगर होना बताया है।
मोके पर पहुंचे सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की गत दिनों बाईक सवार बदमाशों ने एक महिला का पर्स लूट लिया था जिसमे कुछ नगदी भी थी महिला द्वारा इस मामले में थाने में लिखित शिकायत दी थी जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों के दिशा निर्देश में पुलिस टीम लगी हुई थी मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश वहीं लुटेरा बदमाश है जिसने महिला से पर्स लूटा था। जिसके कब्जे से लूटा गया पर्स जिसमें 3,600 रुपये नकद, 01 स्पलैण्डर मोटरसाइकिल बिना नम्बर, 01 तमंचा मय 01 जिंदा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।
◆गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों के नाम–
•1. उपनिरीक्षक ललित कुमार थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
•2. उपनिरीक्षक प्रशान्त कुमार गिरी थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
• 3. उपनिरीक्षक कौशल गुप्ता थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
कांस्टेबिल विमल, प्रदीप, विजय, बालकिशन,कृष्णपाल, गौतम थाना सिविल लाईन आदि मौजूद रहे।