Breaking Newsउत्तरप्रदेश

भाजपाइयों ने उपजिलाधिकारी पर लगाया अभद्रता करने का आरोप, वीडियो शोशल मिडिया पर वायरल

पीड़ितों के साथ भाजपाई गए थे उपजिलाधिकारी से मिलने, आरोप है की उपजिलाधिकारी ने यह कहकर टरका दिया कि यह भाजपा का कार्यालय नही है

खबर वाणी संवाददाता

खतौली। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के थाना खतौली अंतर्गत तहसील खतौली में एक अजीबो गरीब मामला उस वक्त देखने को मिला जब क्षेत्र के ग्रामीण इलाके के पीड़ितों के साथ कुछ स्थानीय भाजपाइयों ने उप जिलाधिकारी से पीड़ितों को इंसाफ व कार्रवाई की मांग को लेकर मिलना चाहा, जहां आरोप है कि भाजपाइयों के साथ उपजिलाधिकारी ने अभद्रता करते हुए यह तक कह डाला कि यह भाजपा का कार्यालय नहीं है, भाजपाई यहां अपने आप को ठगा सा महसूस कर क्षुब्ध हो गए और उन्होंने मामले की शिकायत भाजपा जिलाध्यक्ष से की है।

यहीं नही अपने आप को ठगा सा महसूस कर भाजपाइयों ने अपनी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है, जो अब खासी शोशल मिडिया पर वायरल हो रही है, वहीं जब इस संबंध में उपजिलाधिकारी से जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि कुछ लोग उनके कार्यालय में आए थे तथा उनकी समस्या सही निवारण की बात कही गई है किसी भी व्यक्ति के साथ कोई भी अभद्रता नही की है है,उधर भाजपा जिलाध्यक्ष का कहना है कि कुछ लोगों ने यह शिकायत की थी जिसपर सम्बंधित अधिकारी को समस्या के समाधान के लिए मेरे द्वारा फोन पर कहा गया था जो लोग उपजिलाधिकारी के कार्यालय में गए थे वे भाजपा पदाधिकारी/कार्यकर्ता थे।

दरअसल पूरा मामला थाना खतौली अंतर्गत तहसील स्थित उपजिलाधिकारी कार्यालय से जुड़ा बताया जा रहा है जहां मंगलवार की शाम खतौली/ रतनपुरी थाना क्षेत्र रतनपुरी निवासी अनिता , राजकुमारी के साथ दर्जन भर भाजपा पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता अपनी भूमि पर रास्ते के विवाद को लेकर खतौली उपजिलाधिकारी जीत सिंह राय से उनके कार्यालय में जाकर इंसाफ की गुहार लेकर गए थे।

जहां पीड़ित पक्ष ने बताया था कि उनकी भूमि चेक मार्क रास्ते का विवाद को लेकर हम आए हैं आरोप है कि उपजिलाधिकारी ने हमारी एक न सुनी और सीधा हमे यह कह डाला की यह भाजपा का कार्यालय नही है यह सब सुन पीड़ित कार्यालय से बाहर निकल आये और उन्होंने अपने आप को ठगा सा महसूस करते हुए उपजिलाधिकारी के खिलाफ शोशल मिडिया पर वीडियो वायरल कर दी जिसमे उन्होंने खुला आरोप लगाया है की जब पीडितो के साथ गए भाजपाइयों की ही इस जिले में नही सुनी जाती तो आम आदमी का क्या होता होगा यहां उन्होंने उपजिलाधिकारी के दुर्व्यवहार की वीडियो भी शोशल मिडिया पर वायरल कर दी साथ ही साथ भाजपा से भी मोह भंग होने की बात कही।

उधर जब इस मामले में उपजिलाधिकारी जीत सिंह राय से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले में संबंधित टीम के साथ मिलकर भूमि का निरीक्षण कर दोनों पक्षों में समझौता कराकर रास्ते को खुलवा कर समाधान करा दिया गया था कल शाम कुछ लोग भारतीय जनता पार्टी के नारे लगाते हुए ऑफिस पर आएं थे जिनको बैठाकर उनकी समस्या को सुना गया था कुछ लोग ऊँची आवाज में बातें कर रहे थे जिनका उक्त मामले से भी कोई लेना देना नही था।

दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला निपटा दिया गया है यदि पीड़ित पक्ष सन्तुष्ठ नही है तो दोबारा तिबारा पैमाइश करा उन्हें सन्तुष्ठ करा दिया जायेगा किसी के साथ कोई अभद्रता नही की गई है उनके आरोप निराधार है। मेरे द्वारा शोरगुल नारे बाज़ी कर रहे लोगों को कहा था कि यह कोई भाजपा का कार्यालय नहीं है तरीके से बैठ कर बात कीजिए जिस पर पीड़ित पक्ष द्वारा इतनी बात सुनते ही ऑफिस से निकल गए व इस बातचीत की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

उधर जब इस सम्बन्ध में भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला से बात की गई तो उनका कहना था कि रतनपुरी क्षेत्र के कुछ पीड़ितों के साथ जो लोग गए थे वह भाजपा के ही कार्यकर्ता /पदाधिकारी थे जिस संबंध में संबंधित अधिकारी को मेरे द्वारा फोन पर उनके समस्या के निवारण के लिए कहा गया था अगर भाजपाइयों के साथ किसी तरह की अभद्रता की गई है तो इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है जानकारी करा इसकी जांच पड़ताल कराई जाएगी।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button