देश को एक बड़े आंदोलन की जरूरत : राकेश टिकैत

खबर वाणी भगत सिंह
मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन द्वारा एक महापंचायत का किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आयोजन किया गया। इस पंचायत में मुख्य अतिथि भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत रहे जिन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा।
किसानों की इस पंचायत में गन्ना भुगतान व बिजली समस्या और सरकार की गलत नीतियों को लेकर ये पंचायत आयोजित की गई थी। राकेश टिकैत ने कहा कि देश में एक बड़े आंदोलन की फिर जरूरत पड़ेगी।
दरअसल रतनपुरी थाना इलाके के कल्याणपुर गांव में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक महापंचायत का आयोजन किया गया। इस पंचायत में गन्ना भुगतान व बिजली समस्या के साथ-साथ सरकार की गलत नीतियों का किसानों ने जमकर विरोध किया।
वही इस महापंचायत में मुख्य अतिथि पहुंचे भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जमकर सरकार पर निशाना साधा।
मीडिया से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा की ये बिजली वाले और थाने वाले तंग कर रहे हैं गन्ने का भुगतान नहीं मिल रहा है यह मामले हैं। घोषणा पत्र में यह कहां गया था सरकार हमारी आ जाएगी तो हम फ्री बिजली देंगे किसानों को मीटर में को फ्री बिजली कैसे आएगी यह हमको भी बता दो।
यह सारी समस्या है और गन्ने का भुगतान भी अब डिजिटल चाहिए। आंदोलन होंगे एक बड़े आंदोलन की देश में फिर जरूरत पड़ेगी। नोएडा भूमि अधिग्रहण प्रकरण पर भी टिकैत ने कहा जरूरत पड़े तो में वहां जाऊंगा। इस पंचायत का निर्णय आज यह निकलेगा कि पुलिस फोर्स तंग कर रही है वह तंग करना बंद करें और बिजली विभाग तंग करना बंद करें।