पौराणिक तीर्थस्थली शुक्रतीर्थ में गंगा स्नान मेले का केंद्रीय राज्यमंत्री सहित जिला पंचायत अध्यक्ष ने फीता काटकर किया उद्घाटन
केंद्रीय मंत्री डॉ० संजीव बालियान व जिला पंचायत अध्यक्ष डा० वीरपाल निर्वाल ने भैंसा बुग्गी की सवारी कर ग्रामीण अंचल की पृष्ठभूमि की ताजा

खबर वाणी संवाददाता
मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में स्थित पौराणिक तीर्थ स्थली शुक्रतीर्थ में गंगा स्नान मेले का केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान व जिला पंचायत अध्यक्ष डा० वीरपाल निर्वाल ने फीता काटकर किया मेले का उद्घाटन,ट्रैक्टर ट्रॉली व भैंसा बोगियों द्वारा श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी, डीआईजी सहारनपुर ने भी मेले का निरीक्षण किया है।
पौराणिक शुकतीर्थ में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर लगने वाले गंगा स्नान मेले का शनिवार की देर शाम विधिवत शुभारंभ हो गया है यहां केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान व जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल द्वारा संयुक्त रूप से मुख्य द्वार पर फीता काटकर उद्घाटन किया गया है।
इससे पूर्व शुकतीर्थ पहुंचे डीआईजी सहारनपुर सुधीर कुमार सिंह ने भी मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया है।
पौराणिक तीर्थनगरी शुकतीर्थ में कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने लगा है श्रद्धालूओं ने गंगा किनारे हज़ारों की संख्या में टेन्ट लगाकर अस्थाई आशियाने स्थापित कर लिये हैं श्रद्धालु गंगा मैया में स्नान करने के बाद विभिन्न मंदिरों के दर्शन कर भक्ति और श्रद्धा भाव से प्रसाद चढ़ा रहे हैं।
स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिये पहली बार बड़े स्तर पर बेरिकेटिंग की गई है पी ए सी के गोताखोर गंगा में मोटरबोट के द्वारा गंगा में भृमण कर रहे हैं, वहीँ पुलिस उप महानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र सुधीर कुमार सिंह ने भी सुरक्षा व्यवस्थाओं का आज यहां पहुंचकर जायज़ा लिया है।
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक देहात अतुल श्रीवास्तव लगातार गश्त कर सुरक्षा पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं सीओ राम आशीष यादव के निर्देशन में मेला कोतवाल सचिन शर्मा, प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी, उप निरीक्षक ललित कुमार भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा में जुटे हुए हैं।
यहां शुकदेव आश्रम व हनुमद्धाम में श्रीमद भागवत कथा का भी आयोजन किया जा रहा है यहां पहुंचे केंद्रीय मंत्री व जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी शुकदेव मंदिर में आयोजित हवन यज्ञ में मंत्रोच्चारण के बीच आहुति दी तथा स्वामी ओमानंद महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान मुख्य रूप से उप जिलाधिकारी जानसठ अभिषेक कुमार, पूर्व विधायक उमेश मलिक,क्षेत्रीय प्रमुख अनिल राठी, तहसीलदार संजय कुमार, सीएमओ फौजदार सिंह, सीओ भोपा राम आशीष यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष डा० वीरपाल निर्वाल,एएमए जितेन्द्र कुमार, प्रकाशवीर, जिला पंचायत सदस्य सचिन करानिया, राजपाल प्रधान, डा. अर्जुन सिंह, महकार सिंह, ब्रजवीर सिंह, रामकुमार शर्मा, विनोद शर्मा, डा. आरडी गौड़, इरम अली, संजय प्रधान, प्रदीप निर्वाल, आचार्य अजय कृष्ण शास्त्री, ब्रजवीर सिंह आदि गणमान्य एंव क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित रहे।