दिन निकलते ही भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित ट्रक मंदिर में जा घुसा
मन्दिर को पहुंचा भारी नुकसान, कोई हताहत नही, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ ही सीओ नई मंडी ने भी मोके पर पहुंचकर जाँच पड़ताल शुरू की, चालक को भी हिरासत में लिया

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में दिन निकलते ही उस वक्त भीषण सड़क हादसा हो गया जब एक ट्रक चालक को अचानक नींद की झपकी आ गई और एका एक ट्रक अनियंत्रित होकर मंदिर में जा घुसा ।जहां मंदिर के बाहर पूजा आदि सामग्री बेचने वाली दुकान सहित मंदिर को काफी नुकसान हुआ है।
मंदिर में ट्रक घुस जाने की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों में भारी रोष पनप गया और देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों सहित मंदिर समिति से जुड़े लोगों का जमावड़ा लग गया घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गई मगर सूचना के घण्टो बाद स्थानीय पुलिस के साथ ही आलाधिकारी मोके पर पहुंचे और आगे की जाँच पड़ताल शुरू की है।
दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरनगर जनपद के थाना नई मंडी क्षेत्र अंतर्गत पानीपत-खटीमा राजमार्ग स्थित अलमासपुर चौक का है जहां दिन निकलते ही ग्रामीणों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पूजा अर्चना को आये लोगो ने देखा कि एक अनियंत्रित ट्रक मंदिर में जा घुसा है और मंदिर सहित मंदिर के प्रांगण में प्रसाद आदि की दुकान को काफी नुकसान हो चूका है तत्काल ही घटना की सूचना पहले मन्दिर समिति से जुड़े लोगों व् उसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस के साथ ही आलाधिकारियों को भी दी गई।
जहां घटना के घंटों बाद स्थानीय पुलिस के साथ ही सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव भी दल बल के साथ मोके पर पहुंचे और चालक को हिरासत में लेकर थाने भेज मामले की जाँच पड़ताल शुरू की है। यहां पहुंचे मन्दिर समिति से जुड़े लोगो ने जानकारी देते हुए बताया कि भोर काल में ही एक ट्रक अनियंत्रित होकर मंदिर में जा घुसा जिसके कारण मंदिर सहित मंदिर के बाहर लगने वाली प्रसाद आदि की दुकान को काफी नुकसान पहुंचा है यह नुकसान लाखों में बताया जा रहा है।
समिति से जुड़े लोगों का कहना है कि संभवत ट्रक चालक को नींद की झपकी लगना बताया जा रहा है जिस कारण अनियंत्रित ट्रक मंदिर में जा घुसा स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया तो वही आगे की कार्रवाई में जुट गई है।