Breaking News

खतौली में RLD के विधायक MadanBhaiya के पक्ष में भाई चारा सम्मेलन, हजारों की सँख्या में जुटी भीड़

खबर वाणी संवाददाता

मुजफ्फरनगर। खतौली विधानसभा क्षेत्र के नवीन मंडी स्थल पर आज सपा रालोद विधायक मदन भैया के पक्ष में भाई चारा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में हजारों की सँख्या में भारी भीड़ जुटी है। आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी द्वारा आयोजित किया गया भाईचारा सम्मेलन में भारी भीड़ जुटी है।

जिसमे जयंत चौधरी ने बड़ा एलान किया है, जयंत चौधरी ने एलान करते हुए कहा है कि मेरठ जनपद में सभी अवैध निर्माण ध्वस्त होंगे। वही जयंत सिंह ने कहा कि यह चुनाव वह लोग हमेशा याद रखेंगे। तीन गांव में तो वह हर घर तक गए। खतौली से सीख लेकर तय किया है, कि यह कारवां अब रुकेगा नहीं।

आरएलडी ने अब समरसता अभियान चलाने का फैसला किया है। नए साल के बाद आरएलडी समरसता अभियान चलेगी। आरएलडी- सपा के द्वारा भाईचारा सम्मेलन का आज आयोजन किया गया है, जिस सम्मेलन में क्षेत्र की भारी भीड़ जुटी है।

यह भीड़ आगामी लोकसभा 2024 के चुनाव में बहुत बड़ा बदलाव करेंगी। आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पहले शामली के गांव टिटौली में मूर्ति स्थापना की है, बाद में मुजफ्फरनगर जनपद के खतौली मंडी में हुए भाईचारे सम्मेलन में पहुँचे है।

भाईचारा सम्मेलन कार्यक्रम स्थल पर हजारों की संख्या में भारी भीड़ पहुंची। भीड़ के दौरान अफरा-तफरी का माहौल भी रहा, भारी भीड़ के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई, खतौली विधायक मदन भैया के साथ भी भारी भीड़ जुटी है।

जयंत चौधरी का बयान जिस तरह इस इलेक्शन में आपने हमारा साथ दिया उसी तरह आगामी लोकसभा 2024 चुनाव में भी साथ दें तो 2024 के चुनाव में हम लोग निश्चित ही विजय होंगे। खतौली में गठबंधन की रैली में उन्होंने कहा कि 2023 में वह खुद 15 सौ गांव में जाएंगे।

गठबंधन के जरिए व्यवस्था बदलने की लड़ाई है। किसान परिवार की मासिक आय सिर्फ आठ हजार है, एक परिवार में कई-कई सदस्य होते हैं। सरकार के दलाल किसानों को परेशान करते हैं, लेकिन किसानों की चिंता नहीं करते। चीन का दखल बढ़ रहा है, लेकिन सरकार जवाब नहीं दे रही है।

क्षेत्रीय विधायक मदन भैया ने कहा कि आज यह हमारा भाईचारा सम्मेलन था जिसमें हम लोग आए हैं पहले भी यहां आए थे। लेकिन पुलिस प्रशासन ने हमें रोक लिया था, अब हम खतौली के हर गांव गली में जाएंगे शपथ लेने के बाद जल्द ही मुजफ्फरनगर लौटेंगे।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button