Breaking Newsउत्तरप्रदेश

भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष के साथ दबंगों ने की मारपीट, मंत्री सहित भाजपा नेता भी महिला जिलाध्यक्ष के आवास पर पहुंचे

सूचना मिलते ही यूपी कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जताया रोष, मंत्री ने पुलिस को सख्त कार्रवाई के लिए कहा

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में दबंगों के हौसले किस कदर बुलंद हो चले हैं इसका अंदाजा इसी बात से ही लगाया जा सकता है जहां योगी सरकार में ही भाजपा की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष के साथ ही दिन छिपते ही दबंगों ने न केवल मारपीट कर डाली बल्कि गाली गलौज कर मौके से फरार हो गए। उधर घटना की सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे जहां कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने मामले को लेकर रोष जताया है तो वहीं प्रदेश के मंत्री ने पुलिस अधिकारियों को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए भी कहा है।

दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरनगर जनपद के थाना शहर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला खादर वाला का है जहां बीती देर शाम क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब कुछ दबंग लोग भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कविता सैनी के आवास पर पहुंचे जहां उन्होंने अकेली महिलाओं के साथ मारपीट के साथ ही गाली गलौज तक कर डाली।

भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष का कहना है कि पहले उनके पुत्र को गली मोहल्ले में दबंगों ने धमका कर भगा दिया उसके बाद ही आरोपी उनके घर में भी आ गये और उनके साथ मारपीट करते हुए गाली गलौज करने लगे यहां विरोध करने पर दबंगों ने भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सहित उनके परिवार की महिलाओं के साथ मारपीट और जमकर गाली-गलौज की है मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

उधर घटना का पता चलते ही उत्तर प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता भी मौके पर जा पहुंचे जहां कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने मामले पर गहरा रोष जताया है तो वहीं उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मौके पर ही पुलिस अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश देते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की बात कही है।

यहां मोहल्ले वालों ने दबी जुबान से बताया कि जब योगी सरकार में ही दबंगों का यह हाल है कि उनकी ही महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष के साथ दबंग इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं तो आम आदमी का क्या हाल होगा। पीड़ित महिला जिलाध्यक्ष के आवास पर पहुंचने वालों में मंत्री कपिल देव अग्रवाल, सहित भाजपा के जिला मंत्री सुनील दर्शन, मंडल अध्यक्ष रोहित तायल भाजपा नेता कंवरपाल वर्मा अमित सभासद सहित कई भाजपा कार्यकर्ता व् पदाधिकारी मौजूद रहे।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button