भैंसे को लेकर गांव में एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

खबर वाणी संवाददाता
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर की थाना शहर कोतवाली अंतर्गत गांव पिन्ना में भैंसे को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई मारपीट भी ऐसी कि एक युवक को कई कई युवक मारपीट करते हुए कर रहे हैं गाली गलौज मामले का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया है उधर स्थानीय पुलिस ने भी मामले का संज्ञान लेकर अपनी जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।
https://youtube.com/shorts/jJllqN3ow9g?feature=share
दरअसल पूरा मामला जनपद मुजफ्फरनगर की थाना शहर कोतवाली अंतर्गत शामली रोड पर स्थित पिन्ना गांव का बताया जा रहा है जहां का एक वीडियो दिन निकलते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया इस वायरल वीडियो में कई युवक एक युवक के साथ लाठी-डंडों सहित मारपीट करते नजर आ रहे हैं तो वही गाली गलौज भी कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में महिलाओं की भी आवाज खुलकर आ रही है जिसमें महिलाएं आरोपियों के ऊपर ईट बरसाए जाने की भी बात कर रही है। सूत्रों की माने तो यह वायरल वीडियो बीते दिन की बताई जा रही है जहां गांव में भैंसे को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में यह मारपीट होना बताया जा रहा बहरहाल सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस ने भी अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।