Breaking Newsउत्तरप्रदेश

सांसद जनरल वी के सिंह ने पूर्वांचल – उत्तराखंड समाज के लोगों के साथ मनाया मकर संक्रांति का त्योहार

खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। आज दिनाँक 15 जनवरी को गाजियाबाद के राज नगर स्थित अपने आवास पर पुरबिया जनकल्याण परिषद के तत्वाधान में गाजियाबाद सांसद, परिवहन राज्य मंत्री व नागर विमानन राज्य मंत्री, भारत सरकार ने पूर्वांचल एवम उत्तराखंड के सैकड़ो परिवारों के साथ धूमधाम से मकर संक्रांति का त्योहार मनाया।

इस आयोजन में पूर्वांचल का पौराणिक व्यंजन चूड़ा, दही, सब्जी, चोखा, चटनी, अचार, गुड़, लाई और तिलवा को जनरल वी के सिंह ने उपस्थित लोगों को स्वयं अपने हाथ से खिलाया और सबके साथ इस स्वादिष्ट भोजन का आनंद भी लिया।

इस उपलक्ष्य में जनरल वी के सिंह जी ने कहा कि पूर्वांचल और उत्तराखंड परिवार हमारे साथ-2 गाजियाबाद परिवार का एक अभिन्न अंग रहा है और भविष्य में भी रहेगा। जनरल वी के सिंह जी ने श्रधेय अटल जी को याद करते हुए उनकी लिखी कविता न हार में न जीत में किंचित नही भयभीत मैं…. को रेखांकित करते हुए यहाँ उपस्थित पूर्वांचल और उत्तरांचल परिवार के हर कदम से कदम मिलकर सदैव साथ रहने का आश्वस्त किया।

इस मौके पर पुरबिया जन कल्याण परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती रीता सिंह जी ने पुष्प गुच्छ देकर जनरल साहब का स्वागत किया उसके उपरांत पुरबिया जनकल्याण परिषद के राष्ट्रीय महासचिव पंडित राकेश तिवारी तथा उत्तराखंड के पूर्व राज्यमंत्री सचिदानंद पोखरियाल द्वारा स्मृति चिन्ह के रुप में गौ माता की मूर्ति भेंट करके सम्मनित किया।

इसके साथ साथ उत्तराखंड एवम पूर्वांचल के सभी उपस्थित गणमान्य लोगों द्वारा शॉल ओढ़कर जनरल वी के सिंह को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ संस्कृत मंत्रोच्चारण के साथ पंडित विद्या नंद झा जी द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन पुरबिया जनकल्याण परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता जय दीक्षित द्वारा किया गया।

इस उपलक्ष्य में एसके झा, राजा राम मौर्या, नरसिंह तिवारी, मनोज मुंगेरी, जितेंद्र प्रजापति, मनोज चौधरी, रामबाबू सिंह, विनोद सिंह, अरुण ओझा, केदार नंदन चौधरी, आलोक वत्स, उज्ज्वला राय, कंचन तिवारी, हेमा देवी, एस के झा, मदन राय, सचिदानंद साधु, युगल किशोर, नितेंद्र कुँवर, विद्यानंद झा, सागर रावत, मनोज निराला समेत सैकड़ो गणमान्य लोग मौजूद रहे।

निवेदक “राकेश तिवारी” राष्ट्रीय महासचिव पुरबिया जनकल्याण परिषद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button