बड़ा हादसा टला : दिन निकलते ही थाने के सामने अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ा तेज रफ़्तार ट्रक
ट्रक चालक मौके से हुआ फरार, विधुत पोल भी हुआ धारा शाही स्थानीय पुलिस एंव नगर पालिका टीम मौके पर मौजूद

खबर वाणी संवाददाता
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा क्षेत्र में दिन निकलते ही एक भीषण सड़क हादसा उस समय टल गया जब तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक थाने के ठीक सामने बने डिवाइडर पर अनियंत्रित होकर चढ़ गया। ट्रक के डिवाइडर पर चढ़ने से जहां मौके पर ही विद्युत पोल भी टूट कर नीचे गिर गया तो वही ट्रक चालक अपने ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
गनीमत रही कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय कोई भी वहां से नहीं गुजर रहा था वरना लखीमपुर खीरी जैसा एक बड़ा हादसा भी हो सकता था उधर स्थानीय पुलिस और नगरपालिका की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दिन निकलते ही मेरठ की तरफ से एक तेज रफ़्तार अनियंत्र ट्रक तेजी के साथ थाने के ठीक सामने बने डिवाइडर पर जा चढ़ा और वहां लगे विधुत पोल को तोड़ते हुए रुक गया। अचानक ट्रक के डिवाइडर पर चढ़ने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े लेकिन इतने में ही ट्रक का चालक अपने ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय थाने के आसपास और मुख्य सड़क पर कोई भी व्यक्ति नहीं था वरना लखीमपुर खीरी जैसे बड़े हादसे से भी इनकार नहीं किया जा सकता था। हादसे के बाद अब स्थानीय पुलिस और नगरपालिका की टीम मौके पर पहुंच अपनी जांच पड़ताल के साथ ही ट्रक चालक की तलाश में भी जुट गई है।