स्वच्छ भारत अभियान को नगरीय क्षेत्रों में लगाया जा रहा है पलीता, चौक चौराहों से लेकर नालो तक में भरे पड़े हैं कूड़े करकट
बीच सड़क पर बड़े-बड़े वाहनों को खड़ा कर लोगों को कूड़े करकट की बदबू से होकर निकलना पड़ रहा

खबर वाणी भगत सिंह
मुजफ्फरनगर। शहरी क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन अभियान को पलीता लगाया जा रहा है, शहरी इलाकों के चौक चौराहों से लेकर नाले तक कुड़े करकट और पन्नी कचरों से खचाखच भरे पड़े है।
साफ सफाई के नाम पर हो रही है खानापूर्ति तस्वीरों में आप देख सकते हैं किस तरह मुख्य सड़कों पर बड़े-बड़े ट्रक खड़े करके भरा जा रहा है कूड़ा लोगों को घंटों रोककर उनके गंतव्य की और जाने में करा रहे है देरी ,
यही नहीं बड़े-बड़े ट्रकों में कूड़ा भरकर खुले में ही ले जा जा रहा है।
नालों की व्यवस्था की अगर बात करें तो नालों में साफ सफाई नही हो रही है। नाले में भरी पड़ी पन्नी और कूड़ा करकट
जिले में गत माह आ चुकी है स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ी एक वरिष्ठ अधिकारी दिए थे जिले के अधिनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों को स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत शहरी इलाकों की साफ-सफाई के सख्त दिशानिर्देश।
शहर में सही ढंग से नहीं हो रही साफ सफाई, स्थानीय निवासियों का कहना है कि इससे अच्छा तो नगर पालिका की पूर्व पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के कार्यकाल में ही शहर में हो रही थी साफ-सफाई , नगर क्षेत्र अब जिला प्रशासन के हाथों में जाने के बाद शहर की दुर्दशा तो देखिए।