Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद

जाटव समाज भाईचारा समिति ने सम्मानित किये नवनिर्वाचित चेयरमैन, पार्षद व सभासद

अरुण चंद्रा 

गाजियाबाद। गांव रईसपुर स्थित अंबेडकर इंटर कालेज में जाटव समाज भाईचारा समिति के तत्वावधान में नवनिर्वाचित चेयरमैन,पार्षद और सभासदों को सम्मानित किया गया। इस दौरान समाज के अन्य प्रतिष्ठित लोगों को भी सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारंभ करते हुए समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि निकाय चुनाव में जीत दर्ज करने वाले जाटव समाज के लोगों से अपेक्षा है कि वे समाज के हित में कार्य करें।

इस अवसर पर मोदीनगर के चेयरमैन विनोद वैशाली, वार्ड तीन विजयनगर के पार्षद भगवत स्वरूप, वार्ड तेईस कैलाशनगर के जगतसिंह, वार्ड दो राहुल विहार के मन्नू, वार्ड 27 डूंडाहेड़ा के नरेशकुमार जाटव, वार्ड 21 भोवापुर आनन्द कुमार गौतम, वार्ड 28 राजीव कालोनी के सुधीर, वार्ड 24 मेहरौली के पवन कुमार गौतम, वार्ड 12 कालका गढ़ी के प्रवीन कुमार और वार्ड 18 रजापुर की पार्षद शशि सिंह को नीली पगड़ी, प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

इसके अलावा मुरादनगर वार्ड दो के सभासद एडवोकेट लोकेश जाटव, वार्ड तीन के सभासद नितिन कुमार, मोदीनगर के वार्ड छह से सभासद मास्टर धर्मवीर, वार्ड पांच से आलोक भारती, वार्ड चार से गुलाब सिंह और वार्ड 24 से सभासद सोनू सिंह को नीली पगड़ी, प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर समिति के संरक्षक लिखीराम, महासचिव संदीप प्रधान के अलावा सतेन्द्र कुमार फौजी, सौराज सिंह, कृष्ण, सुभाष सिंह एडवोकेट, संजय कुमार मैनापुर, मीडिया प्रभारी अरुण चन्द्रा, एडवोकेट धर्मवीर, हरबीर डीलर, आकाश उर्फ़ गोलू समाज सेवी, सूरजपाल, गजेंन्द्र, पहलवान सुखबीर सिंह बयाना वाले और नंदकिशोर के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button