सौंदर्यीकरण की दिशा में एक और कदम : नगर सभापति

खबर वाणी संवाददाता
शिवहर। नगर परिषद शिवहर के विकास के प्रति संकल्पित नगर सभापति राजन नन्दन सिंह के द्वारा नगर के सौंदर्यीकरण की दिशा में एक और कदम बढ़ाया गया है। जीरोमाइल चौक से लेकर जिला गेट तक तिरंगे की कलर का पोल पर लाइट लगाकर शिवहर शहर को सौंदर्यीकरण की दिशा में पहल की गई है, वर्तमान में पटना शहर में इस प्रकार का लाइट की व्यवस्था सड़कों पर की गई है। नगर सभापति राजन नन्दन सिंह ने कहा है कि पटेल चौक (जीरो माइल चौक) पर जो टावर है उस पर भी इसी प्रकार के लाइट की व्यवस्था की जाएगी जैसा कि शुरुआती दौर में था। लगने से जीरोमाइल चौक सुंदर दिखेगा।
उन्होंने बताया है कि शिवहर शहर को चकाचौंध करने को लेकर मेरा प्रयास निरंतर जारी रहेगा ।गणतंत्र दिवस को देखते हुए यह छोटा सा प्रयास जनता को समर्पित किया गया है। मौके पर राजलक्ष्मी ग्रुप सेवा संस्थान के निदेशक व नगर सभापति के बड़े भाई देवव्रत नंदन सिंह उर्फ सोनू बाबू, नगर परिषद के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रवि रंजन प्रसाद के साथ दर्जनों सभापति कार्यकर्ता मौजूद रहे।