मकान विवाद में आधा दर्जन दबंगों ने घर में घुसकर बुजुर्ग दंपति के साथ जमकर की मारपीट और गाली गलौज
कुछ दबंग युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

खबर वाणी संवाददाता
कानपुर। घाटमपुर के कुष्मांडा नगर में मकान के विवाद चलते आधा दर्जन दबंगों ने घर में घुसकर बुजुर्ग दंपति के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर जमकर तोड़फोड़ की। मामले की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। वही स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए कुछ युवकों को हिरासत में ले लिया है।जहां पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक बताते चले कि घाटमपुर थाना क्षेत्र के कुष्मांडा नगर मोहल्ला के रहने वाली हिमांशु मिश्रा ने रविवार दोपहर घाटमपुर थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायत पत्र देकर बताया,कि वह सुबह लगभग नौ बजे वह घर पर खाना बना रही थी। तभी पचखुरा मोहल्ले के रहने वाले दो बाइक पर सवार अज्ञात आधा दर्जन लोगो समेत कार सवार विनीता यादव, रामराज यादव, छोटू यादव, दिव्यांश यादव आए। आरोप है, कि उक्त लोग गाली गलौच करने के साथ घर में तोड़ फोड़ करने लगे। जब उन्होंने विरोध किया तो सभी ने बुजुर्ग दंपति के साथ मारपीट शुरू कर दी।
बुजुर्ग दंपति ने शोर मचाया तो पड़ोसियों की भारी भीड़ जुट गई। भीड़ जुटता देख कार सवार मौके से भाग निकले। वही पड़ोसियों ने चार युवकों को पकड़ लिया जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस युवकों को अपने साथ थाने लेकर आई है।जहां पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मकान को लेकर विवाद की बात सामने आई है। घटना की जांच की जा रही है। कार्रवाई की जाएगी।