Breaking Newsउत्तरप्रदेश
विकलांगों विधवा असहायों को मिला राशन अनुदान, खिले चेहरे

खबर वाणी संवाददाता
कानपुर। समाज में जनहित का कार्य करने वालों की कमी नहीं है जिसका उदाहरण, करोना जैसी महामारी के कारण अनाथ वा उजड़े हुए परिवारों, विकलांगो, विधवा,असहाय महिलाओं को हमारी संस्था पूज्य सिन्धी पंचायत के तत्वाधान में अध्यक्ष श्यामलाल मूलचंदानी के नेतृत्व में पिछले 44 महीने से हर महीने के द्वितीय रविवार को 225 लोगो को अन्ना (राशन) का वितरण किए जाने की कड़ी में इस माह अन्न वितरण किया गया।
जिसमे आज के मुख्य अथिति विवेक कुमार देवेदी व प्रशान्त अवस्थी को मन्दिर समिति ने अंग वस्त्र पहनाकर व मोमेंटो देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्याम लाल मूल चंदानी बलराम कटारिया सुरेश वाधवानी हरी राम गंगवानी राजकुमार लालवानी दिनेश कटारिया बिहारी बजाज राजकुमार मोटवानी मनोज तलरेजा, लक्ष्मण दास नरेश फूलवानी आदि मौजूद रहे।