Breaking Newsउत्तरप्रदेश

संस्थाओं के साथ पृथक से बैठक कर उनका सहयोग प्राप्त किया जाए 

खबर वाणी संवाददाता 

कानपुर नगर। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन, अधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तर पर अर्ह एवं छूटे हुए दिव्यांग मतदाताओं, युवा मतदाताओं, महिला मतदाताओं व सभी पात्र मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित करने एवं मतदाताओं को मतदान हेतु सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु गठित मानीटरिंग कमेटी द्वारा दिव्यांग जिला मानीटरिंग कमेटी की बैठक आहूत की गयी!बैठक में जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निम्न निर्देश दिए गए।

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में दिव्यांगजन के लिए कार्य कर रही संस्थाओं के साथ पृथक से बैठक कर उनका सहयोग प्राप्त किया जाए। साथ ही समस्त मतदान केंद्रों में दिव्यांगजनों के वांछित आवश्यक सुविधायें समस्त प्रकार की सुविधाएं समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। समस्त ई०आर०ओ० को निर्देशित किया गया कि वह बी०एल०ओ० के द्वारा मतदाता सूची में पुन सर्वे कराते हुए दिव्यांगजन मतदाताओं की मैपिंग करना सुनिश्चित करें। साथ ही जिन जिन मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं की संख्या अधिक हो तो उनकी संख्या के अनुसार आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) / उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (न्या०)/ नोडल अधिकारी स्वीप, आवेश खान, अपर नगर आयुक्त, प्रथम, नगर निगम, कानपुर (सदस्य), डा० रमित रस्तोगी, ए०सी०एम०ओ०कानपुर नगर, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कानपुर नगर, रूमा चतुर्वेदी, निदेशक, पुष्पा खन्ना मेमोरियल 3, ए/161 आजाद नगर कानपुर नगर (सदस्य) उपस्थित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button