दिल्ली की महिला हुई लव जिहाद का शिकार, मुजफ्फरनगर से जुड़े तार
आदिल से आयुष बनकर आरोपी ने महिला का किया यौन शोषण, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की शुरू

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। खबर उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर से है जहां एक बार फिर जिले के दामन पर लव जिहाद का दाग लगने से सनसनी फैल गई है, यहां एक बार फिर से लव जिहाद का जींद बोतल से निकलकर बाहर आया है। इस बार दिल्ली निवासी एक महिला की मदद करने के नाम पर मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के एक मुस्लिम युवक आदिल ने खुद को आयुष गुर्जर बताकर 3 साल तक महिला का यौन शोषण कर जबरन उसका धर्म परिवर्तन कराकर उसे सीमा से फना बना दिया।
पीड़ित महिला ने अब परेशान होकर कानून का दरवाजा खटखटाया है इस मामले को लेकर पीड़ित महिला ने मुजफ्फरनगर पुलिस अधिकारियों से लिखित शिकायत कर आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की है जिस पर पुलिस ने भी इस मामले में तुरंत आरोपी आदिल के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। दरसअल बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर जनपद की बुढाना कोतवाली निवासी आदिल नाम के एक युवक ने आयुष गुर्जर बनाकर सन 2021 में दिल्ली की एक महिला सीमा की मदद करने के नाम पर उसे लव जिहाद का शिकार बना डाला।
बताया जा रहा है कि सीमा का उसके पति से विवाद चल रहा था जिसको लेकर मदद के नाम पर आदिल ने खुद को वकील बताते हुए महिला को अपना नाम आयुष गुर्जर बताया जिसके बाद दोनों में फोन पर लगातार बातें होती रही आरोप है कि इस दौरान 3 साल तक आदिल आयुष गुर्जर बनकर पीड़ित महिला सीमा के साथ रहकर उसका यौन शोषण करता रहा लेकिन जब सीमा को उसकी जानकारी हुई की वह आयुष नहीं आदिल है तो उसने इसका विरोध किया।
जिस पर आरोप यह भी है कि उक्त आरोपी आदिल ने पीड़ित महिला को धमकी दी कि वह उसकी अश्लील फोटो वायरल कर देगा जिस पर पीड़िता उसके साथ रहने को मजबूर हो गई लेकिन मामला बिगड़ना था अब पीड़ित महिला सीमा ने कानून का दरवाजा खटखटाया है जिसपर पीड़ित महिला ने मुजफ्फरनगर के पुलिस अधिकारियों को शिकायत करते हुए आरोपी आदिल के विरुद्ध सख्त क़ानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। इस मामले में पुलिस ने भी तुरंत पीड़िता की तहरीर पर आरोपी आदिल के विरुद्ध धारा 69, 64 123, 89, 115(2), 351(3), 3, 5(1) में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है।
उधर मामले की जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि कल दिनांक 16 सितंबर को थाना बुढ़ाना पर एक तहरीर प्राप्त हुई थी पीड़िता जो है दिल्ली की रहने वाली है उनका अपने पति से कुछ विवाद चल रहा था इसी बीच एक बुढ़ाना का रहने वाला आदिल उस महिला को 2021 में दिल्ली में मिलता है और इसमें वह अपने आप को आयुष गुर्जर अपना नाम बताता है और नाम बता कर अपने आप को वकील बताता है उसको उसके साथ चल रहे पति के विवाद में हेल्प करने के लिए उसको झांसा देता है और लगभग 3 साल तक उसके साथ संबंध बनाता है ।
उसके साथ रिलेशन बनाता है पिछले वर्ष उसको ज्ञात भी हो गया था कि उसका असली नाम आदिल है और वो मुस्लिम है और पहले से ही शादीशुदा है उनमें आपस में कुछ विवाद भी हुआ इसके बाद भी उनमें आपस में रिलेशन बनाए हैं इस संबंध में सुसंगत धाराओं में थाना बुढ़ाना में एक अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। इसमें पुलिस टीम गठित कर दी गई है बहुत जल्द ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध बहुत सख्त कार्यवाही की जाएगी। यह आरोप है इसमें सुसंगत धारा में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है हर बिंदु पर इसमें गहनता से जांच और कार्यवाही की जाएगी इसमें मेन आदिल है और उसकी पत्नी भी नामजद है।