कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने मुजफ्फरनगर के देहात में किसानों को किया संबोधित
सरकार द्वारा किसानों के लिये जारी योजनाओं की दी जानकारी

रिपोर्ट भगत सिंह / अमजद काजी
मुज़फ्फरनगर।भोपा/ यूपी के जनपद मुज़फ्फरनगर में पहुंचे उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही उ प्र.श्री अन्न पुनरोद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत भोकरहेड़ी में किसान मेले का किया आयोजन यहाँ लगे कृषि से सम्बंधित अनेक स्टालो के बारे में किसानो को दी महत्वपूर्ण जानकारी कार्यक्रम में भाजपा नेताओं सहित कृषि अधिकारियों ने भी किया प्रतिभाग व सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र किये वितरण लगातार किसान सम्मान निधि की 17वीं क़िस्त प्राप्त करने वाले किसान धर्मेन्द्र सिंह माजरा को सम्मानित भी किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर जनपद के कस्बा भोकरहेड़ी स्थित आर्य समाज मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अथिति उत्तरप्रदेश सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही रहे।
यहां पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि पूर्व में किसानों की पहचान उनके पहनावे से होती थी जो अब बदल गयी है परम्पराओं को जिंदा रखना हमारी जिम्मेदारी है। देश की अर्थव्यवस्था विश्व मे 11 वें नम्बर पर थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों के चलते आज देश उन देशों से भी आगे निकल गया जिन्होंने भारत पर 200 वर्ष राज किया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अपनी जाति गरीब,नोजवान,किसान व महिला बताते हैं जिनका सम्मान व विकास होगा तो देश विकसित होगा। जनपद मुजफ्फरनगर में एक लाख 51 हज़ार किसानो के बैंक खातों में 656 करोड़ रुपये की राशि पहुंचाई गयी मोदी जो कहते हैं वह कर दिखाते हैं पूर्व की सरकार दंगाईयों का सम्मान करती थी दंगे होते थे क्षेत्र का विकास रुक जाता था भाजपा की सरकार में दंगे नही विकास होता है।
जनपद मुजफ्फरनगर की आठ से सात चीनी मिलों द्वारा पूर्ण गन्ना भुगतान किया जा चुका है भाजपा सरकार में यूरिया लेने के लिये लड़ाई नही लड़नी पड़ती है पूर्व की सरकार में 18 से 20 हजार करोड़ का गन्ना भुगतान था जो भाजपा सरकार में 34 हजार करोड़ का गन्ना भुगतान हो रहा है अब तक 33500 करोड़ का भुगतान हो चुका है।
यहां जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल ने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाना है जो किसान के सहयोग से ही सम्भव होगा कार्यक्रम की अध्यक्षता मदनपाल सिंह ने की व संचालन मण्डल अध्यक्ष डॉ.वीरपाल सहरावत ने किया है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी,ब्लॉक् प्रमुख अनिल राठी, क्षेत्रीय मन्त्री अमित राठी, राजू अहलावत, तेजा गुर्जर, मिथलेश पाल, रामपाल नेता, गौरव, वरुण सहरावत, बृजवीर सिंह, अंकुर सभासद, प्रदीप सहरावत, नरेन्द्र राठी गुड़ वाले, रविन्द्र वाल्मीकि, पुनीत खोकर,प्रधान दिनेश राठी, अरूण पाल, योगेश गुर्जर, जयकरण गुर्जर, सन्दीप अलीपुरा आदि मौजूद रहे। कृषि मंत्री को जैविक गुड़ भेंट किया गया।