देखिए कैफे की आड़ में कैसे चल रही थी अश्लीलता, पुलिस ने की LIVE रेड, 20 जोड़े मौके से पकड़े
20 जोड़े युवक युवतियां संदिग्ध अवस्था में मौके पर पकड़े, सभी को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने भेजा कार्यवाही में जुटा पुलिस प्रशासन, बिना फ़ूड लाइसेंस के चल रहा था कैफे रेस्ट्रोरेन्ट

खबर वाणी / भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में रेस्टोरेंट कैफे की आड़ में चल रही थी अश्लीलता सूचना पर स्थानीय पुलिस प्रशासन ने की जबरदस्त छापेमारी भारी पुलिस फोर्स के साथ लगभग 20 जोड़े युवक युवतियों को लिया गया हिरासत में ।सभी को हिरासत में लेकर थाने भेज मामले की तहकीकात में जुटी स्थानीय पुलिस बताया जा रहा है कि बिना फूड लाइसेंस के ही चल रहा था कैफे और रेस्टोरेंट, कैफे के अंदर सिटिंग रूम बने थे। आपत्तिजनक सामान भी बरामद एक संचालिका भी हिरासत में ली गई अन्य कैफो के कई संचालक फरार हो गए।
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर से है जहां दोपहर को अचानक थाना सिविल लाइन क्षेत्र के स्वरूप प्लाजा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब भारी पुलिस फोर्स ने वहां एक कैफे रेस्टोरेंट पर छापेमारी कर डाली।
छापेमारी के दौरान कैफे और रेस्टोरेंट में लगभग 20 जोड़े युवक युवतियां पुलिस ने हिरासत में लिए हैं जबकि कुछ मौके से फरार भी हो गए है मौके पर ही एक संचालिका को भी हिरासत में लिया गया है।
अधिकतर युवक युवतियां अलग अलग स्कूली ड्रेस में पकड़े गए हैं बताया जा रहा है कि कैफे रेस्टोरेंट के अंदर सिटिंग रूम बने हुए थे अधिकारियों की माने तो एक गुप्त सूचना के आधार पर यह पूरी छापेमारी अभियान चलाया गया है।
अधिकारीयों की माने तो स्पा सेंटर और रेस्टोरेंट की आड़ में गलत काम होने की सूचना मिली थी मोके पर पहुंचे तो मामला सही पाया गया है कुछ आपत्ति जनक सामान भी पुलिस ने बरामद किया है स्कूल कालेज के छात्र और छात्राएं सहित अन्य लोग भारी संख्या मे रेस्टोरेंटो मे अश्लीलता करते पाए गए जाँच पड़ताल चल रही है।
सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप और CO व्योम बिंदल ने महिला पुलिस कर्मीयों के साथ की है छापेमारी पुलिस की रेस्टोरेंट और कैफे सेंट्रो पर छापेमारी से मोके पर मची अफरा तफरी तो वहीं लोगों की भारी भीड़ भी मामले को देखने में जुटी थी जिसे पुलिस ने तितर बितर किया है।
स्थानीय दुकानदारों की माने तो नगर के मुख्य चौराहे महावीर चौक के समीप मार्किट मे चल रहा था अश्लीलता अड्डा जिला प्रशासन जिलेभर में एक विशेष अभियान चलाकर ऐसे मामलों पर लगाए पूरी तरह रोक। थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत महावीर चौक पर स्थित स्वरूप प्लाजा की घटना।