Breaking Newsउत्तरप्रदेशमुजफ्फरनगर

धार्मिक टिप्पणी को लेकर गणमान्यों ने की क्षेत्र के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील

यति नरसिंहानंद महाराज पर रासुका लगाने की ग्रामीणों ने की मांग, सौंपा ज्ञापन 

खबर वाणी / भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर/भोपा। गाज़ियाबाद के डासना स्थित मंदिर के महंत यति नर सिंघानंद महाराज द्वारा पैगंबर मुहम्मद के विरुद्ध की गयी टिप्पणी को लेकर मुस्लिम समाज मे रोष व्याप्त है। मुस्लिम समाज आरोपी के खिलाफ एन एस ऐ की कार्रवाई की मांग कर रहा है। जिले के भोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव रुड़कली मे मंगलवार को ग्रामीणों ने रसूल पाक की शान में गुस्ताखी को लेकर कडे रोष का इजहार किया तथा किसी भी धर्म के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने वालों के विरुद्ध कड़ा कानून बनाकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.यहां उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने ग्रामीणों से शांति पूर्ण ढंग से विरोध प्रकट करने सहित शांति की अपील की है।

दरअसल पूरा मामला मुज़फ्फरनगर जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के गांव रुडकली का है जहाँ आयोजित मीटिंग में नबी ए पाक के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी करने वाले डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहा नन्द महाराज पर एन एस ए की कार्रवाई की मांग की गई है।

साथ ही यहां थाना प्रभारी निरीक्षक के नाम एक ज्ञापन जौली चौकी प्रभारी को सौंपा गया है यहां मौलाना महताब ने कहा कि सभी धर्मों का सम्मान प्रत्येक नागरिक पर अनिवार्य है. किसी भी धर्म के खिलाफ टिप्पणी कर भावनाओं को भड़काने व शांति भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये जिससे भविष्य मे घटना की पुनरावृत्ति करने की कोई जुर्रत न कर सके।

यहां जिला पंचायत सदस्य हाजी मोहम्मद मूसा ने कहा की सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए देश को तोड़ने का काम करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ऐसे व्यक्ति समाज में देश के दुश्मन होते है। घटना को लेकर कोई भी विरोध कानून के दायरे में शांति के साथ किया जाये इस अवसर पर मौलाना कामिल, जियाउर रहमान, कारी मुजम्मिल,मो शादाब, नूर आलम, मो इरशाद,मौ शाकिर, शबाब प्रधान, उस्मान प्रधान, मो जाहिद,मो तनवीर,मो तुर्राब,मो जमशेद, मौलाना तारिक, मो रजी, गुल सनववर आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button