Breaking Newsउत्तरप्रदेशमुजफ्फरनगर

आजाद समाज पार्टी द्वारा आयोजित संकल्प सभा मे पहुंचे भीम आर्मी संस्थापक चन्द्रशेखर आजाद

यूपी की नगीना लोकसभा से सांसद चन्द्रशेखर आजाद ने हरियाणा मे हार का कारण विपक्षी दलों की आपसी फूट बताया

खबर वाणी / भगत सिंह 

मुज़फ्फरनगर/मोरना। उत्तर प्रदेश के जनपद मु०नगर अंतर्गत भोपा थाना क्षेत्र में स्थित मोरना में आज आजाद समाज पार्टी द्वारा आयोजित संकल्प सभा मे पहुंचे भीम आर्मी संस्थापक चन्द्रशेखर आजाद ने हरियाणा मे हार का कारण दलों की आपसी फूट को बताया है उन्होंने युवाओं की बेरोजगारी के मुद्दे को उठाते हुए पुलिस कर्मचारियों के लिए आठ घंटे ड्यूटी व सप्ताह मे एक छुट्टी देने की मांग की है.वहीं मीरांपुर विधान सभा क्षेत्र से आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी ज़ाहिद हुसैन को जिताने की जनता से अपील की है।

बता दें बहुजन नायक कांशीराम की पुण्यतिथि के अवसर पर आजाद समाज पार्टी द्वारा आयोजित संकल्प सभा मे पहुंचे भीम आर्मी संस्थापक चन्द्रशेखर आजाद का पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा यहां फूल माला पहनाकर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया है। यहां कार्यक्रम मे उमड़ी भारी भीड़ को अनेक वक्ताओं ने सम्बोधित किया व बसपा छोड़कर आसपा मे शामिल हुए कार्यकर्ताओं का भी स्वागत किया गया है।

मुज़फ्फरनगर के गांव मोरना के महर्षि शुकदेव इंटर कॉलेज के मैदान में आजाद समाज पार्टी द्वारा संकल्प सभा का आयोजन किया गया जिसमें पहुंचे मुख्य अतिथि नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी 1947 मे नहीं एक जनवरी 1950 को मिली थी जब बाबा साहब का संविधान लागू हुआ। आज भी पढ़े लिखे बच्चों को नौकरी नहीं मिल रही है, वह बेरोजगार घूम रहे हैं कोई रोजगार नहीं मिल रहा है पढ़ी-लिखी हमारी बेटियां परेशान घूम रही है आपके सामने सब कुछ हो रहा है भर्ती आती है तो उसका पेपर आउट हो जाता है।

 

पेपर लीक हो गया दोबारा पेपर हुआ अभी पता नहीं कब बच्चे नौकरी पर जाएंगे बच्चे सड़कों पर परेशान घूम रहे हैं,गन्ने की फसल के दाम किसान नहीं तय कर पाता है न ही मिले समय पर भुगतान करती हैंअगर आपने हमारे हाथों को मजबूत किया तो टाइम से चीनी मिलें चलेगी व गन्ने का भुगतान भी समय से होगा।

जो मिलें पैसा नहीं देगी उस मिल पर हम ताला लगा देंगे ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार मिलना चाहिए महिलाओं को सम्मान नहीं मिल रहा है ग्रामीण क्षेत्र में कुटिर उद्योग लगने चाहिए पढ़े लिखे बच्चो को नौकरी लगने तक रोजगार भत्ता मिलना चाहिए देश से अमीरी गरीबी की खाई को हटाना होगा सभी के पास एजुकेशन होनी चाहिए गरीब अमीर के बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करें तभी देश आगे बढ़ेगा। अमीरों को भी सरकारी अस्पतालों में इलाज कराना चाहिए तभी सरकारी अस्पतालों की स्थिति में सुधार आएगा तभी गरीब को अच्छी चिकित्सा सुविधा मुहैया होगी सरकार को ऐसी पॉलिसी बनानी चाहिए मजदूर की न्यूनतम दैनिक मजदूरी 700 होना चाहिए।

उन्होंने कहा की पुलिस कर्मचारियों को 12 घंटे ड्यूटी करनी पड़ती है.इसके लिए मैंने मांग उठाई है कि इन्हें 8 घंटे की ड्यूटी होनी चाहिए सप्ताह में एक छुट्टी होनी चाहिये भोजन माता का वेतन 21 हजार होना चाहिए। जिन्होंने पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ टिप्पणी की है उन लोगों से आपको सावधान रहना है सड़कों पर नहीं आना है वे चाहते हैं कि आप सड़कों पर आए और वह अपने मिशन में कामयाब हो जाए ।

मैं महापुरुषों के सपने को साकार करने में लगा हूं लाठियां भी खाई है गोली भी खाई है मैं कभी किसी बात से पीछे नहीं हटा हु और आगे भी नही हटूंगा। आज कोई दाढ़ी पकड़ कर मार देता है कोई टोपी पकड़ कर मार देता है आज देश का माहौल बहुत खराब है।

हरियाणा में परिणाम हमारे फेवर में क्यों नहीं आए कड़वी बात है इसलिए नहीं आए क्योंकि हम वहां विरोधियों से नहीं लड़ रहे थे अपने आपस के मन मुटाव से लड़ रहे थे जब-जब हमने एकजुट होकर काम किया है तभी हमें सफलता मिली है मैंने आपकी ताकत दिल्ली में देखी है जब मेरे ऊपर मुकदमे लगे थे तो आपने दिल्ली को हिलाने का काम किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button