Breaking Newsउत्तरप्रदेशमुजफ्फरनगर

पेपर मिल के लोडर की चपेट में आने से मजदूर की मौत, परिजनों ने पेपर मिल में शव रखकर जमकर किया हंगामा-प्रदर्शन

सूचना पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स एवं प्रशासनिक अधिकारीयों ने कई घण्टो के हंगामा प्रदर्शन के बाद मुआवजे के आश्वासन पर मामला कराया शांत शव लेकर परिजन हुए रवाना

भगत सिंह/काजी अमजद अली

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी क्षेत्र अंतर्गत एक पेपर मिल में दिन निकलते ही उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब मिल में एक कर्मचारी के शव को रखकर परिजनों ने जमकर हंगामा प्रदर्शन किया है। बताया जा रहा है कि यहां गत दिन पेपर मिल में लोडर की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई थी, जिसके बाद आज सुबह सवेरे परिजन मजदूर के शव को लेकर मिल पर पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया।

उधर सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंची सीओ नई मंडी रूपाली राव एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने कई घण्टो के अथक प्रयास के बाद मामला शांत कराया है यहां मुआवजे के आश्वासन के बाद परिजन मृतक का शव् लेकर अपने घरों को लौट गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला थाना नई मंडी क्षेत्र अंतर्गत भोपा रोड पर स्थित तिगरी गांव के बाहर का बताया जा रहा है जहां संचालित श्री वीर बालाजी पेपर मिल मिल में सुबह सवेरे उस वक्त हड़कम्प मच गया जब कुछ ग्रामीण एक युवक के शव को लेकर मिल पर पहुंचे और जमकर हंगामा प्रदर्शन कर दिया।

मिल में कर्मचारी के शव को रखे जाने एवं धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग सहित आसपास के इलाके में भी हड़कंप मच गया और देखते ही देखते हैं मौके पर हजारों की भारी भीड़ जुट गई उधर सूचना मिलते ही थाना नई मंडी पुलिस के साथ ही सीओ नई मंडी रूपाली राव एवं तहसील सदर की टीम भारी पुलिस फोर्स और दलबल के साथ मौके पर जा पहुंची।

बताया जा रहा है कि यहां हितेश पाल पुत्र रोहतास उम्र 32 वर्ष निवासी अलमासपुर थाना नई मंडी पेपर मिल में पिछले काफी समय से काम करता चला आ रहा था जिसकी गत दिवस पेपर मिल में लोडर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे परिजन एवं मिल अधिकारी उपचार के लिए पहले जिला अस्पताल व् बाद में मेरठ के सुभारती अस्पताल ले गए जहां बीती देर रात्रि हितेश की मौत हो गई।

इसके बाद पंचायत नामा एवं पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद सुबह सवेरे परिजन उसका शव लेकर अपने घर न जाकर सीधा पेपर मिल में लेकर पहुंच गए और यहां पेपर मिल में शव रखकर मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा प्रदर्शन शुरू कर दिया बताया जा रहा है मृतक हितेश अपने पीछे दो छोटे-छोटे मासूम बच्चे एवं पत्नी को रोता बिलखता छोड़ गया है। उधर मौके पर पहुंची सीओ नई मंडी रूपाली राव ने बताया कि देखिए यहां सुबह सवेरे नई मंडी इलाके के हितेश पाल पुत्र रोहतास के परिजन उसका शव रख हंगामा प्रदर्शन कर रहे थे भारी पुलिस फोर्स एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हम लोग पहुंचे हैं ।

मृतक के परिजनों एवं मिल प्रशासन के बीच आपसी समझौता हो रहा है कल रात हितेश की मौत हो गई थी तथा कल ही उनके परिजनों द्वारा थाने में तहरीर दी गई थी मामला भी दर्ज कर लिया गया है फिलहाल उनके फैसले की बात चल रही है परिजन शव लेकर अपने घरों को लौट गए हैं मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

उधर मौके पर पहुंचे रालोद जिला महासचिव राम निवास पाल ने बताया कि देखिए कल हितेश की मौत हो गई थी परिजनों द्वारा कल ही थाने में तहरीर दे दी गई थी आज सुबह यहां शव रखकर हंगामा प्रदर्शन किया गया है मिल प्रशासन और परिजनों की सहमति बन गई है और परिजन शव लेकर अपने घरों को लौट गए हैं। थाना नई मंडी क्षेत्र अंतर्गत भोपा रोड पर स्थित गांव तिगरी के पास श्री वीर बालाजी पेपर मिल का है पूरा मामला…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button