उपचुनाव का बिगुल बजते ही होर्डिंग्स/बैनर पर हुई प्रशासन की कर्यवाही
मीरांपुर विधानसभा क्षेत्र मे प्रशासन ने हटवाये राजनैतिक लोगों के होर्डिंग्स/बैनर

खबर वाणी/ भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर/मोरना। महाराष्ट्र, झारखण्ड राज्य के विधानसभा चुनाव के साथ ही उत्तर प्रदेश मे विधानसभा उपचुनाव की घोषणा हो गई है. जिसके बाद चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है. चुनाव आचार संहिता के लागू होते ही मीरांपुर विधानसभा क्षेत्र मे प्रशासन द्वारा सड़क किनारे लगे राजनैतिक होर्डिंग/बैनर को विशेष अभियान चलाकर हटवाया गया है।
मुज़फ्फरनगर जनपद मे आने वाली मीरांपुर विधानसभा पर उपचुनाव होना है जिसके लिए चुनाव आयोग ने तिथि की भी घोषणा कर दी है आगामी 13 नवंबर को मीरांपुर विधानसभा के 328 बूथों पर मतदान होगा तथा 23 नवंबर को मतगणना होगी ।
चुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू हो गई जिसके बाद सक्रिय हुए प्रशासन ने तुरंत ही राजनैतिक होर्डिंग/बैनरों को हटवाना शुरू कर दिया है मीरांपुर विधानसभा क्षेत्र के भोकरहेड़ी व मोरना क्षेत्र मे लगे राजनैतिक होर्डिंग्स की शामत आ गई आनन फ़ानन मे ही प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी मे होर्डिंग हटवाने का अभियान चलाया गया है।.
कस्बा भोकरहेड़ी मे मंगलवार को दोपहर बाद होर्डिंग्स हटाने का अभियान चलाया गया,जिसमे नगर पंचायत भोकरहेड़ी के ईओ ने प्रशासनिक आदेश पर क्रेन मशीन की सहायता से मोरना मार्ग ,बसेड़ा मार्ग ,लकसर मार्ग, शुक्रताल मार्ग बाज़ार व अन्य स्थानों पर लगे होर्डिंग्स हटवाएं है।
अधिशासी अधिकारी आलोक रंजन ने बताया की भोकरहेड़ी मीरांपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. चुनाव आयोग द्वारा तिथि घोषित होने के उपरांत तत्काल जिला प्रशासन से प्राप्त आदेशों के अनुपालन मे नायब तहसीलदार बृजेश कुमार की मौजूदगी मे होर्डिंग/बैनर, बोर्डिंग पम्पलेट्स वाल राईटिंग्स वाल स्लोगन आदि सामग्री को हटाया गया है।
इसके आलावा मोरना व भोपा क्षेत्रों मे भी राजनैतिक होर्डिंग्स हटाये गये भोपा मे राजस्व निरीक्षक सुनील कुमार शर्मा लेखपाल अंकित भोपा थाना के वरिष्ठ उपनिरीक्षक नरेश कुमार की उपस्थिति मे यह अभियान चलाया गया है।