युवक को बंधक बनाकर दी तालिबानी सजा, वीडियो वायरल
वायरल वीडियो और परिजनों की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी

खबर वाणी / भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर / छपार। खबर उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर से है जहां बुधवार की देर शाम एक युवक का तालिबानी सजा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था, जिसमें युवक को जूते चप्पलों की माला पहनाकर व उसके हाथ पांव लोहे की जंजीरों से बांधकर तालिबानी सजा देते हुए कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं।
जैसे ही घटना की सूचना परिजनों को मिली पीड़ित परिवार ने स्थानीय पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने आनन फानन में युवक को बन्धन मुक्त कराया, पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर अग्रिम जाँच पड़ताल में जुट गई है।
उधर मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया तो वहीं युवक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आनंन फानन में घटनास्थल पर पहुंचकर युवक को बंधन मुक्त कराया है जबकि आरोपी पुलिस की भनक लगते ही मोके से फरार हो गए है बताया जा रहा है की युवक काफी समय बाद सऊदी अरब से अपने घर आया था जहां युवक को उसके ससुराल वालों ने न केवल बंधक बना लिया बल्कि उसके रूपये पैसों सहित कई कीमती मोबाईल,सामान सोने के कंगन व् कार आदि भी छीन लिए गए।
थाना छपार पहुंचे बंधक बने युवक के भाई गुलफाम निवासी नागल जनपद सहारनपुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका भाई आज ही सऊदी अरब से आया था जहां वह पहले अपने घर नागल पहुंचा जिसके बाद घर से कार लेकर व् सारा सामान लेकर अपनी ससुराल थाना छपार क्षेत्र के गांव खुड्डा आया था यहां वह अपनी पत्नी को लेने आया था।
लेकिन यहाँ उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ मार पीट करते हुए उसके गले में जूते चप्पलो की माला पहनाने के साथ ही उसको लोहे की जंजीरों में ताला लगाकर बन्धक बना लिया था थाना वीडियो बनाकर शोशल मिडिया सहित हमे भी भेजी थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए हम लोग यहां मुजफ्फरनगर पहुंचे इसके बाद थाना छपार पुलिस को हमारे द्वारा मामले की सूचना दी गई तत्काल ही पुलिस द्वारा हमारी सहायता करते हुए हमारे भाई को बंधन मुक्त कराया गया है हम पुलिस के आभारी हैं कि हमारा भाई अब हमारे पास है।
इसके ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा इसके साथ मारपीट करते हुए कीमती मोबाइल, रूपए, पैसे सोने के आभूषण सहित कार भी अपने में कब्जे में कर रखी है हम चाहते हैं कि पुलिस ऐसे आरोपियों के खिलाफ सख्त-कानूनी कार्यवाही करें।
उधर मामले में अधिक जानकारी देते हुए सीओ सदर राजू कुमार साव् ने बताया कि देखिए थाना छपार पुलिस को देर शाम फोन से सूचना प्राप्त हुई थी जिसके बाद पुलिस द्वारा गांव खुड्डा में पहुंचकर युवक को बंधन मुक्त कराया गया है पीड़ित परिवार की तहरीर प्राप्त कर मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगा दी गई है उक्त आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।