शूटर शमशेर राणा ने लिया पहला नामांकन फॉर्म

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। नेताजी सुभाष दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष शूटर शमशेर राणा ने आज यहां कलेक्ट्रेट गाजियाबाद 56 विधानसभा गाजियाबाद के उपचुनाव में रिटर्निंग ऑफिसर से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पहला नामांकन पत्र हासिल किया है। पूर्व में भी इसी सीट 56 गाजियाबाद विधानसभा लड़ा और दो बार गाजियाबाद महानगर से मेयर पद हेतु चुनाव लड़ कर अच्छी खासी वोट हासिल कर चुके हैं।

गरीबों का दिल यतीमों की जुबां समझे जाने वाले शमशेर राणा ने फिर जनता पर विश्वास जताया है।किसानों के हित के अलावा भ्रष्टाचार कई ज्वलनशील सामाजिक मुद्दों को राष्ट्रीय मानव अधिकार के समक्ष और माननीय न्यायालय में भी गरीबों पीड़ितों की मदद करते रहे हैं।

शमशेर राणा ने कहा कि किसी एक पार्टी के पक्ष में पीढ़ी दर पीढ़ी आँखें बंद करके वोट देने वाले आर्थोडॉक्स माइंडिस (लकीर के फकीर ) साथियों से मेरी अपील है कि अब इस परिपाटी को छोड़ कर किसी भी काबिल अपने बीच के प्रत्याशी को चुन कर सेवा का मौका दिया जाना चाहिए। आखिर अपने तो अपने होते हैं।

निष्पक्ष वोटर्स के लिए मैं भी एक विकल्प हूं। स्वतंत्रता सेनानी स्वामी रामानंद का पोता पूर्व सैनिक लॉस दफेदार 8th केवेलरी आर्मर्ड कोर रामपाल राणा का पुत्र होने के नाते देश समाज किसान आंदोलन के लिए सदा समर्पित रहा हूं।




