सावधान : घरों में नौकरानी (मैड) रखने वालों के लिए खास खबर!
नंदग्राम पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नौकरानी सहित पति को गिरफ्तार कर दोनों पर की कड़ी कार्रवाई

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। अगर आप भी अपने घर में नौकरानी (मैड) रखने की सोच रहे तो एक बार इस खबर को जरूर पढ़ ले, अन्यथा कही आपके साथ भी कुछ इस तरह की घटना ने घट जाए। आपको बता दे कि आज कल घरों में नौकरानी (मैड) रखने वाले के साथ बहुत बड़ा धोखा किया जा रहा है, कही घर की नौकरानी मैड अपने पेशाब में आपको रोटी बनाकर खिला सकती है, तो कही आपके घर में रखी नगदी और ज्वेलरी चोरी कर के अपने साथ ले जा सकती है।
ताजा मामला गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट सिटी जोन अंतर्गत आने वाले नंदग्राम थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक घर नौकरानी (मैड) काम कर रही थी, और उनके घर में रखी नगदी और ज्वेलरी लेकर नौ दो ग्यारह हो गई। जानकारी के अनुसार नंदग्राम थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जब उन्होंने एक शातिर महिला चोर और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया, यह महिला कोई और नहीं यह महिला वही है जो सोसायटी में बने घरो में मेड का काम करती थी, और लोगों के घरों में चोरी किया करती थी।
पुलिस ने महिला नौकरानी सहित उसके पति को भी गिरफ्तार करते हुए इन लोगो के कब्जे में लगभग 9.5 लाख रुपये की कीमत की पीली और सफेद धातु की ज्वेलरी और 60,100 रुपये नकद बरामद हुए हैं। इस मामले में सहायक पुलिस आयुक्त नंदग्राम, अजय कुमार सिंह ने एक वीडियो बाइट जारी की है, जिसमें उन्होंने इस सफलता के बारे में जानकारी दी है। आपको बता दे कि गाजियाबाद पुलिस की यह कार्रवाई लोगों के घरों में होने वाली चोरी की घटनाओं को रोकने में मदद करेगी।