उपचुनाव के लिए लाई जा रही शराब, पुलिस ने किया भंडाफोड़, पकड़े दो आरोपी
एक कार में भरकर ला रहे थे ढाई लाख रुपए कीमत की हरियाणा -पंजाब मार्का अवैध शराब

भगत सिंह / काजी अमजद अली
मुजफ्फरनगर / ककरौली। खबर उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर से है जहां मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के के चलते लाई जा रही अवैध शराब को स्थानीय पुलिस आबकारी विभाग, एवं एफ एस टी टीम द्वारा पकड़ा गया है यहां मौके से एक मारुती कार में दो युवकों को रंगे हाथों हरियाणा पंजाब मार्का की लगभग ढाई लाख रुपए कीमत की अवैध शराब के साथ पकड़ा गया है पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के विरुद्ध सम्बंधित मामले में कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
बता दें आगामी विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत स्थानीय पुलिस एंव आबकारी विभाग सहित एफ एस टी टीम क्षेत्र में लगातार संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग एंव तलाशी अभियान चला रही है।
इसी कड़ी में बीती देर रात्रि को टीम द्वारा ककरौली क्षेत्र में चेंकिंग अभियान चला रखा था तभी टीम ने पंजाब राज्य से तस्करी कर लायी जा रही लगभग 2.5 लाख रुपये की अवैध शराब सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि थाना ककरौली पुलिस, एफ.एस.टी. टीम, एस.एस.टी टीम व आबकारी टीम की इस संयुक्त कार्यवाही में 02 आरोपी पकड़े गए है जिनके कब्जे से 111 बोतल ACE अंग्रेजी शराब चंडीगढ मार्का, 132 बोतल राजधानी अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ मार्का, 480 पव्वे अग्रेजी शराब पंजाब मार्का व 01 मारूती सुजुकी एसएक्स4 बरामद की गई है।
यहां सीओ भोपा डा0 रवि शंकर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी विधानसभा उप-चुनाव को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं स्वतन्त्र रूप से सम्पन्न कराने व आदर्श आचार संहिता के सम्पूर्ण अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चुनाव के दौरान अवैध धन, अवैध शराब, मादक पदार्थों तथा अवैध शस्त्र आदि के परिवहन की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी भोपा डा0 रविशंकर एवं प्रभारी निरीक्षक थाना ककरौली राजीव शर्मा के कुशल नेतृत्व में बीती देर रात्रि दिनांक 18.10.2024 को थाना ककरौली पुलिस, एफ.एस.टी. टीम, एस.एस.टी टीम व आबकारी टीम की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस ने जटवाडा चौकी के पास से 02 अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।
सीओ ने बताया की पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पंजाब राज्य से तस्करी कर लायी जा रही 111 बोतल ACE अंग्रेजी शराब चंडीगढ मार्का,132 बोतल राजधानी अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ मार्का, 480 पव्वे अंग्रेजी शराब पंजाब मार्का व 01 मारूती सुजुकी एसएक्स4 कार बरामद की गई है।
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपने नाम व बताए पते…
• 1. शिवम राजपूत पुत्र संदीप निवासी हरिनगर कालोनी कच्ची फाटक थाना माडल टाउन जिला पानीपत, हरियाणा।
• 2. पवन कुमार पुत्र जिले सिंह निवासी ग्राम दरियापुर थाना मतलौडा जिला पानीपत, हरियाणा होना बताया है।
★अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली एफएसटी/एसएसटी/व् पुलिस टीम में—
• 1. सेक्टर मजिस्ट्रेट एफएसटी श्यामसुन्दर मय टीम।
• 2. सेक्टर मजिस्ट्रेट एसएसटी आदित्य भाटी मय टीम।
• 3. आबकारी निरीक्षक विकास चौधरी मय टीम।
• 4. उ0नि0 केप्रसाद थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
• 5. उ0नि0 दिनेश सिंह थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
•6. कांस्टेबिल देशराज थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर आदि शामिल रहे।