नंदग्राम थाना क्षेत्र में हुई मासूम बच्चे की हत्या का पुलिस ने मात्र 24 घंटे में किया खुलासा

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नरेट के सिटी जोन अंतर्गत आने वाले नंदग्राम थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां सात साल के मासूम बच्चे की हत्या कर दी गई। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर हत्या की घटना का खुलासा किया है पूछताछ के दौरान हत्या के आरोपी द्वारा बड़ा ही चौका देने वाला खुलासा हुआ।जिसमें आरोपी ने खुद बताया की बच्चे की मां से आरोपी के संबंध थे, जिसमें बच्चा बाधा बन रहा था।
इस कारण मासूम बच्चे की हत्या की गई। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने पुलिस पर गोली चलाई, पुलिस ने आत्मरक्षा करते हुए जवाबी फायरिंग की पुलिस द्वारा की गई फायरिंग से आरोपी के पैर में गोली लगी। पुलिस की गोली लगने ने हत्या का आरोपी लड़खड़ता हुआ मौके पर गिर गया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है।
बता दे कि अवैध संबंध में बाधक बन रहे बच्चे की आरोपी ने गला दबा कर हत्या कर दी। घर से गायब आकाश का कल सिटी फॉरेस्ट पार्क के पास सड़क पर शव मिला था। पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से आरोपी घायल अस्पताल में भर्ती कराया गया। मां ने दर्ज कराई थी बेटे की हत्या की रिपोर्ट, पुलिस ने घटना का मात्र 24 घंटे में खुलासा किया है।