Breaking Newsउत्तरप्रदेशमुजफ्फरनगर

उपचुनाव क्षेत्र में पकड़ी गई 20 लाख की नगदी, पुलिस ने नगदी को कब्जे में लेकर सम्बंधित विभाग को कराया अवगत

20 लाख की नगदी से सम्बंधित कोई भी कागजात या पपत्र नही दिखा पाया, युवक पुलिस ने नगदी को कब्जे में लेकर आलाधिकारियों को दी सूचना

खबर वाणी / भगत सिंह 

मुज़फ्फरनगर / मीरापुर। खबर यूपी के जनपद मु0 नगर के थाना मीरापुर क्षेत्र से है जहां थाना मीरापुर पुलिस ने संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग एवं तलाशी अभियान के चलते बाइक सवार एक युवक से 20 लाख रुपए की नगदी बरामद की है। यहां पुलिस ने जब युवक से इतनी बड़ी नगदी के बारे में जानकारी की तो युवक कोई भी कागजात या पपत्र नगदी से संबंधित नहीं दिखा पाया इसके बाद पुलिस ने संबंधित विभाग के अधिकारियों सहित आलाधिकारियों को मामले की सूचना देकर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।

बता दें कि मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में आगामी माह में उपचुनाव होना है जिसके चलते अभी से स्थानीय पुलिस सहित जिला स्तर की पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहन व व्यक्तियो की चेकिंग एवं तलाशी अभियान सहित ऐसे आरोपियों की धर पकड़ शुरू कर दी है जो क्षेत्र में किसी भी तरह के नशीले पदार्थ, अवैध शराब, भारी मात्रा में नगदी आदि सामान लेकर विधानसभा क्षेत्र में आ जा रहा हो।

शुक्रवार की देर शाम भी पुलिस क्षेत्र के मोंटी तिराहे पर संदिग्ध वाहन/ व्यक्तियों की चेकिंग एवं तलाशी अभियान में लगी थी तभी पुलिस को एक बाइक सवार युवक दिखाई दिया जिसे जब चेकिंग के लिए रोका गया तो उसके बैग से 20 लाख रुपए की बड़ी नगदी बरामद की गई है।

यहां पहुंचे सीओ जानसठ यतेंद्र सिंह नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना मीरापुर पुलिस क्षेत्र के मोंटी तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी जिसके चलते एक बाइक सवार युवक से पुलिस ने चेकिंग के दौरान 20 लाख रुपए की नकदी बरामद की है जब पुलिस ने युवक से नगदी के संबंध में जानकारी की तो युवक कोई भी कागज या प्रपत्र नगदी से संबंधित नहीं दिखा पाया।

जिसके चलते पुलिस ने 20 लाख रुपए की नगदी सहित युवक को हिरासत में लेकर संबंधित विभाग सहित आलाधिकारियों को मामले की सूचना दे दी है पकड़े गए युवक का नाम ईशा पुत्र मुस्तफा निवासी देवबंद जनपद सहारनपुर होना बताया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button