कल होगा योगी सरकार का आगमन, मोरना में करेंगे जनसभा को सम्बोधित
भाजपा-रालोद प्रतियाशी मिथलेश पाल के समर्थन में कार्यकर्ता-पदाधिकारियों सहित भारी जनसमूह को करेंगे सम्बोधित
भगत सिंह/काजी अमजद अली
मुज़फ्फरनगर / मोरना। मीरापुर उपचुनाव के चलते कल यानि शुक्रवार को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का होगा आगमन कल मोरना मे पधारेगे सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों सहित भारी जनसमूह को सम्बोधित करेंगे।
सूबे के मुखिया को लेकर चप्पे चप्पे पर रहेगा भारी पुलिस बल तैनात अर्धसैनिक बल ने भी किया क्षेत्र में पैदल गस्त और फ्लैग मार्च मीरापुर उपचुनाव को लेकर एंव रालोद भाजपा प्रतियाशी मिथलेश पाल के लिए कार्यकर्ताओं में मुख्य मंत्री भरेंगे दम।
बता दें मीरांपुर विधानसभा उपचुनाव मे प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी कोई कसर शेष नहीं रखना चाहती है भाजपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी मिथलेश पाल के समर्थन मे कल प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मोरना मे चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे यहां कार्यकर्ताओं क्षेत्र की जनता एंव प्रमुख व्यक्तियों संग संवाद भी करेंगे।
यहां मुज़फ्फरनगर जनपद के मोरना मे शुक्रवार की दोपहर प्रदेश के मुख्यमंत्री एक चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे जिसके लिए गुरुवार को यहां युद्ध स्तर पर तैयारियां की गई शुक्रताल मार्ग पर स्थित महर्षि शुकदेव इंटर कॉलिज के खेल मेदान मे सभा स्थल बनाया गया तो वहीं सभा स्थल के दाईं ओर डिग्री कॉलिज के पीछे हैलिपेड का निर्माण किया गया है।
सभा स्थल के पीछे एक छोटा पंडाल भी बनाया गया है जिसमें मुख्यमंत्री क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तियों जिन्हे की वोटर्स कहा गया है के संग भी संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर क्षेत्र मे उत्साह का माहौल बना हुआ है।
गुरुवार को सभा स्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी उमेश चंद मिश्रा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने तैयारियों का जायज़ा लिया इसके अलावा मोरना मे अर्ध सेनिक बलों द्वारा फ्लेग मार्च भी किया गया है साथ ही साथ जनता में विश्वास स्थापित करने के उद्द्येश्य से पैदल गस्त भी की गई।
• आनन फानन मे हुआ हैलिपेड का निर्माण…
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभा स्थल से 100 मीटर की दूरी पर ही हेलीपेड का निर्माण देर रात तक किया जाता रहा हैलिपेड के लिए तुरंत ही गन्ने के खेत को खाली कराया गया व भूमि को समतल किया गया।
• मोरना का बाजार रहेगा बंद…
शुक्रवार को मोरना मे साप्ताहिक पैठ लगती है मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे तथा मार्गो पर भारी पुलिस बल सुरक्षा मे तैनात रहेगा।