उत्तरप्रदेश
पालतु कुत्ते को उठाकर ले गया बाघ दहशत

अमरिया तहसील के सूरजपुर गांव में बीती रात मंजीत सिंह की कोठी की बाउंड्री के अंदर से तेंदुआ कुत्ते को उठाकर ले गया कुत्ते चहलकदमी न पाने पर मंजीत सिंह ने उठकर देखा तो कुत्ता दिखाई नहीं दिया सुवह जब कुत्ते को ढूंढने के लिए गए तो तेंदुए के पंजे दिखाई दिये सूचना पर पहुंच कर वनकर्मी देव ऋषि अंकित कुमार ने तेंदुए की पुष्टि की जिससे क्षेत्र में एक बार फिर दहशत का माहौल बन गया लगातार जंगली जानवरों की लोकेशन मिलने से ग्रामीण भयभीत हैं