Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद

महंगे महंगे शौक पूरा करने के लिए झूठे अपहरण कि खुद रची साजिश, चढ़े पुलिस के हथते

खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। खोड़ा थाना क्षेत्र के प्रगति विहार इलाके के रहने वाले युवक ने अपने ही अपहरण की झूठी सूचना देकर पुलिस को बरगलाने वाले एक आरोपी आकाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही उसकी मदद करने वाला उसके दोस्त भी पुलिस ने धर दबोचा, आरोपियों के मुुताबिक पता चला है कि आरोपी युवक नेे अपने महंगे महंगे शौक पूरे करने के लिए अपने झूठेेे अपरहण की योजना बनाई थी।

सीओ इंदिरापुरम अंशु जैन ने बताया कि आरोपी युवक को एक पुरानी कार खरीदने थी। जिसके लिए उसने अपने खुद के अपहरण की रचना रच कर अपने परिजनों को सूचना दे थी। पुलिस ने जब इस मामले की तहकीकात की तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया। अब अपहरण का झूठा नाटक रचने वाला और उसका दोस्त पुलिस सलाखों के पीछे हैं। उसका एक दोस्त फरार बताया जा रहा है। पुलिस के कब्जे में खड़े ये दोनों शख्स अपने अपहरण की झूठी सूचना देने वाले शख्स हैं। जो अब अपने किए पर पछता रहे हैं। दोनो युवकों का साथी की भी तलाश की जा रही जल्द ही फरार चल रहे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags

Related Articles

Check Also

Close
Back to top button