गाजियाबाद

ग़ाज़ियाबाद नया बस अड्डा की दयनीय हालत

खबर वाणी संवाददाता- शमशाद रज़ा अंसारी

ग़ाज़ियाबाद:- नया बस अड्डा शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन के पीछे बना ग़ाज़ियाबाद का नया बस अड्डा इन दिनों अत्यंत दयनीय हालत से गुज़र रहा है। देश भर में चल रहे मोदी सरकार के स्वच्छता और शौचालय अभियान के बाद भी यह बस अड्डा सफाई तथा शौचालय के लिए तरस रहा है। नया बस अड्डा शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन बनने के बाद इसकी बदहाली के दिन बदलने की उम्मीद थी। लेकिन मेट्रो आने के बाद भी यहाँ कोई सफाई नही की गयी। हल्की सी बारिश से ही इसमें पानी भर जाता है जोकि बसों के आने से कीचड़ में बदल जाता है। बस अड्डे के अंदर बनी मार्किट में हज़ारों लोग काम करते हैं लेकिन उनके तथा सवारियों के लिए शौचालय की व्यवस्था नही है। मज़बूरी में उन्हें खुले में ही मूत्र विसर्जन करना पड़ता है। कोई बन्द जगह न होने पर महिलाओं को और भी अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। शौचालय बना हुआ तो है लेकिन वह बहुत दूर पड़ता है।

स्कूल जाने वाले बच्चों को करना पड़ता है,परेशानी का सामना

बस अड्डे के पीछे बनी चमन कॉलोनी, इस्लामनगर और कैला भट्ठा के हज़ारों लोग इस रास्ते से गुज़रते हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Related Articles

Back to top button