Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद

परिवार को लॉकडाउन में खाना खिलाया लेकिन खुद भूख से तड़पता रहा ऑटो चालक

काम पर लौटते ही सीएम योगी से शुरुआती दिनों में ऑटो का चालान ना कटवाने की कर रहा गुजारिश

समीर मलिक

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के दरमियान भले ही योगी सरकार ने घर-घर जाकर लोगों की हर संभव मदद की हो, लेकिन इसी लॉकडाउन के दरमियान कुछ परिवार ऐसे भी रहें। जिन्हें कई-कई दिनों तक खाना नहीं मिला और वह भूख से तड़पते रहें। उसी परिवार में से एक राजेश का परिवार भी रहा। लॉकडाउन के दरमियान राजेश के घर की माली हालत बेहद खराब हो गई। राजेश के घर में एक समय का खाना खाने के लिए अनाज का टुकड़ा तक नहीं था। परिवार भूख से ना तड़पे इसके लिए राजेश ने कभी मजदूरी करके तो कभी जानकारों से मांग-मांगकर परिवार को खाना खिलाया लेकिन खुद कई-कई दिनों तक पानी पीकर गुजारा करता रहा। हालात यहां तक हो गए थे कि भूख लगने के चलते कई बार पेट में जोरों का दर्द भी होता लेकिन घर की माली हालत देखकर राजेश फिर से पानी पीकर खुद को समझा लेता था। राजेश ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के मोहन नगर चौकी स्थित मोहन कॉलोनी में रहता है। राजेश पेशे से ऑटो चालक है। लॉकडाउन के चलते जब ऑटो चलना बंद हो गए तब राजेश के घर की माली हालत बेहद खराब हो गई। घर में अनाज के तिनके तिनके के लाले पड़ गए । राजेश ने बताया कि घर में मां, बहन और एक छोटा भाई है। लेकिन कमाने वाला कोई नहीं है। लिहाजा इन सभी लोगों की जिम्मेदारी राजेश के कंधे पर थी। अब जब देश अनलॉक हो रहा है। तब एक बार फिर जिंदगी पटरी पर लौट रही है। राजेश फिर से एक बार गाजियाबाद के मोहन नगर से आनंद विहार की सड़कों पर ऑटो चलाने लगा है। राजेश ने सीएम योगी आदित्यनाथ और जिले के कप्तान से गुहार लगाई है कि लॉकडाउन के दरमियान घर की माली हालत बेहद खराब हो चुकी है। इसलिए शुरुआती के कुछ दिनों में ऑटो का चालान ना करें। अगर ऑटो का चालान हो जाएगा तो फिर से खाने के लाले पड़ सकते हैं। इसके साथ ही राजेश ने कहा कि देश में लॉकडाउन से पहले रोजाना की कमाई बहुत अच्छी होती थी लेकिन अब बड़ी मुश्किल से सवारी मिलती है।

Tags

Related Articles

Back to top button