मुज़फ्फरनगर जिले में गरमाया धर्मनतारण का मामला, हिन्दू युवक अरविंद को बना दिया अकबर
हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं के दबाव के चलते हुआ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज पुलिस की जाँच पड़ताल शुरू

खबर वाणी भगत सिंह
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर में एक बार फिर से धर्मपरिवर्तन का जीन बाहर निकल आया है, इस बार धर्मपरिवर्तन कराने वाले ठेकेदारों ने लव जिहाद कर किसी महिला या युवती को निशाना नहीं बनाया है, बल्की इस बार पैसो लालच देकर एक व्यक्ति का धर्मपरिवर्तन कराया गया है।
दरअसल ताज़ा मामला छपार थाने का है ,जहाँ तीन दिन पूर्व बढीवाला गाँव के एक व्यक्ति अरविंद ने कुछ मुस्लिम लोगो पर 10 लाख रुपयों का लालच देकर उसका धर्मपरिवर्तन कराकर उसका नाम अकबर क़ासिम रखने का आरोप लगाया था। अरविंद का आरोप है, कि धर्मपरिवर्तन के लिए उससे नमाज़,और कलमा भी पढ़ाया गया था,ये ही नहीं अरविंद को धोखे से गौ मास खिलाकर मुस्लिम बनाया गया था। अरविंद ने तीन दिन पूर्व हिन्दू संगठनों के साथ थाने पहुँचकर हिन्दू धर्म में वापसी कराने और आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की पुलिस से माँग की है।
पीड़ित व्यक्ति अरविंद की माने तो वह देशी जड़ी बूटियों से ईलाज करने का काम करता है,जिसके चलते 12 अप्रैल 2021 में उसके पास खोजा नगला गाँव निवासी दो व्यक्ति नदीम और खलीक आये जिन्हे वह पहले से जनता था, लेकिन इस दिन वह अपने साथ में एक मौलवी एक महिला और दो अन्य लोगो को भी साथ में लाये थे, आरोप है,की उन्होंने उसे दस लाख रूपये का लालच देकर अरविंद को कलमा पढ़ा दिए और बोले की अब तू मुस्लमान बन चूका है ,आरोप ये भी है,कि इन लोगो ने उसे बाक़ायदा एक शपथ पत्र भी कचहरी से बनाकर दिया गया था। अरविंद का ये भी आरोप है,उसे अरविंद से अकबर बनाने के बाद इन लोगो ने जहाँ उससे नमाज़, अदा कराई कलमा पढ़वाया और रोज़े भी रखवाएं तो वही अरविंद को झूठ बोलकर गौ मास भी खिलाया गया है। अरविंद की माने तो जब उसे गौ मास खिलाये जाने की जानकारी हुई तो उसे उन लोगो से नफ़रत होने लगी, जिसके बाद थाने पहुंचकर अरविंद ने न्याय की गुहार लगाई।
बहराल पुलिस ने भी इस मामले में तुरंत आरोपी नदीम और खलीक के साथ साथ एक अज्ञात मौलाना एक महिला सहित दो अन्य लोगो पर उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन अध्यादेश 2020 की धारा 3, 5 (1) और 506 में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ़्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है। वही इस मामले में हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह पँवार ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है , कि अगर जल्द ही इस मामले में आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं होती है , तो हिन्दू संगठन एसएसपी कार्यालय जिलाधिकारी कार्यालय पर एक महापंचायत करेंगे।